इस महिला सरपंच के पास है करोड़ों की संपत्ति, छापा डालने गए अधिकारी भी दौलत देख हैरान
Advertisement
trendingNow1977651

इस महिला सरपंच के पास है करोड़ों की संपत्ति, छापा डालने गए अधिकारी भी दौलत देख हैरान

महिला सरपंच के घर पर अचानक से लोकयुक्त ने छापा मार दिया. इस छापे में करोड़ों की जायदाद का खुलासा हुआ. गांव की सरपंच के पास इतनी संपत्ति देखकर सब हैरान हैं.

लाल घेरे में करोड़ों की मालकिन सरपंच

रीवा: आपने सांसद विधायक और मंत्रियों के घरों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ने की खबर सुनी होगी. कई दफा नेताओं के घर से करोड़ो रुपये का काला धन भी बरामद होता है. ऐसी ही खबर मध्यप्रदेश से सामने आई है जहां एक नेता के घर से 11 करोड़ की संपत्ति पकड़ी है. हैरानी की बात ये है कि ये नेता कोई मंत्री नहीं है बल्कि गांव की सरपंच है.

  1. लोकयुक्त ने मारा महिला सरपंच के घर छापा
  2. करोड़ों की मालकिन निकली गांव की सरपंच
  3. 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का हुआ खुलासा

19 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने का अनुमान 

जानकारी के अनुसार ये मामला रीवा के हुजूर तहसील में पड़ने वाले बैजनाथ गांव का है. जहां सूचना मिलने पर लोकायुक्त अधिकारी गांव पहुंचे. जब उन्होंने महिला सरपंच के घर पर छापा मारा तो उनके होश उड़ गए. इस छापे में महिला सरपंच की काली कमाई का खुलासा हुआ. अधिकारियों ने बताया कि करीब 11 करोड़ की संपत्ति मिली है, जिसमें सरपंच का आलीशान बंगला, स्विमिंग पूल, लग्जरी गाड़ियां समेत तमाम जमीनों की रजिस्ट्री शामिल है. लोकयुक्त ने सरपंच के पास 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने का अनुमान लगाया है.

ये भी पढ़ें: भारत में जल्द आएगी 5 से 18 साल के बच्चों की Corona Vaccine, मिली क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी

अचानक से गांव पहुंचकर मारा छापा

रीवा के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सरपंच सुधा सिंह के घर पर लोकयुक्त ने टीम के साथ अचानक से गांव पहुंचकर छापेमारी की. इस छापे में 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है, जिसमें दो बंगले, 30 वाहन, मशीनरी, 36 प्लॉट और एक स्विमिंग शामिल है. लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच के बैजनाथ गांव और गोरहम में शारदापुरम के आवास में स्विमिंग पूल के साथ एक एकड़ के आलीशान बंगले का खुलासा किया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा दूसरे बंगले की कीमत करीब 1.5 करोड़ है. छापा मारने के बाद टीम को 80 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी, 20 लाख रुपये के आभूषण, 36 जमीन की रजिस्ट्री समेत करीब 13 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी का पता लगाया है.

ये भी पढ़ें: नाले में छूट गई गाय की पूंछ, हुई शख्स की मौत

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरपंच के पास जेसीबी, डंपर, क्रशर और मिक्सर मशीन के साथ-साथ सोने और चांदी के आभूषण सहित कुछ बीमा पॉलिसी भी हैं. लोकायुक्त पुलिस अभी जांच कर रही है, उनको शक है कि अभी और भी बेनामी संपत्ति मिल सकती है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news