Maharashtra Cabinet Expansion: कब होगा महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार? शिंदे गुट के प्रवक्ता ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow11253854

Maharashtra Cabinet Expansion: कब होगा महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार? शिंदे गुट के प्रवक्ता ने दिया जवाब

Maharashtra cabinet expansion News: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली नई सरकार के मंत्रिमंडल गठन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. तमाम अटकलों के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर ये अधिकृत जानकारी साझा की गई है.

Maharashtra Cabinet Expansion: कब होगा महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार? शिंदे गुट के प्रवक्ता ने दिया जवाब

Maharashtra cabinet expansion likely after President polls: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली नई सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल शिवसेना विधायकों के शिंदे कैंप ने संकेत दिया कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार राष्ट्रपति चुनाव के बाद हो सकता है.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का दौर

एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में तथा देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अभी केवल वे दोनों ही मंत्रिमंडल के सदस्य हैं. इसके बाद से ही राज्य की संभावित कैबिनेट को लेकर कयासों का दौर लग रहा है. इस बीच शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसारकर (Deepak Kesarkar) ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘मंत्रिमंडल का विस्तार करने में कोई पेरशानी नहीं है.’

सवाल के जवाब में खोला राज

केसारकर से सवाल किया गया था कि क्या शिंदे खेमे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. केसारकर ने कहा, ‘विधायक राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त होंगे...तो शपथ ग्रहण करने का समय किसके पास होगा? वे किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है.’

आपको बता दें कि देश में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव यानी मतदान 18 जुलाई को होगा. इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी ने अपनी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

(इनपुट: PTI)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news