फडणवीस के पूर्वज अंग्रजों को लव लेटर लिखते थे... चुनाव में 'धर्मयुद्ध' के एंगल पर गरजे ओवैसी
Advertisement
trendingNow12508955

फडणवीस के पूर्वज अंग्रजों को लव लेटर लिखते थे... चुनाव में 'धर्मयुद्ध' के एंगल पर गरजे ओवैसी

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ओवैसी और फडणवीस में ठन गई है. कुछ घंटे पहले एक रैली में गरजते हुए ओवैसी ने कहा कि सुन लो देवेंद्र फडणवीस, अगर आप मोदी-शाह के साथ भी बैठ जाओ तो भी मेरी जबान का मुकाबला नहीं कर सकते. उन्होंने वोट जिहाद वाली फडणवीस की टिप्पणी पर चुनाव आयोग को भी घेरा.

फडणवीस के पूर्वज अंग्रजों को लव लेटर लिखते थे... चुनाव में 'धर्मयुद्ध' के एंगल पर गरजे ओवैसी

Owaisi Fadnavis News: महाराष्ट्र में वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही जुबानी जंग तेज हो गई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘वोट जिहाद-धर्मयुद्ध’ संबंधी टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा विविधता की भावना के खिलाफ है. ओवैसी ने भाजपा द्वारा श्रद्धेय माने जाने वाले हिंदुत्व विचारकों पर निशाना साधते हुए कहा कि फडणवीस के (वैचारिक) पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें प्रेम पत्र लिखे थे. ओवैसी ने ऐसी टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग से भी सवाल किया.

चुनाव में कहां से आया वोट जिहाद vs धर्मयुद्ध?

20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. दो दिन पहले फडणवीस ने कहा था कि ‘वोट जिहाद’ का जवाब वोटों के ‘धर्मयुद्ध’ से दिया जाना चाहिए. ओवैसी ने AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील (औरंगाबाद पूर्व) और नासिर सिद्दीकी (औरंगाबाद मध्य) के समर्थन में छत्रपति संभाजीनगर के जिंसी इलाके में एक रैली को संबोधित किया. रविवार को उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था और फडणवीस अब हमें जिहाद के बारे में सिखा रहे हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते.’

आपने विधायक खरीदे तो क्या...

ओवैसी ने कहा कि ‘धर्मयुद्ध-जिहाद’ संबंधी टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘लोकतंत्र में वोट जिहाद और धर्मयुद्ध कहां से आ गया? आपने विधायक खरीदे, क्या हम आपको चोर कहें?’ उन्होंने कहा, ‘फडणवीस जहां वोट जिहाद की बात करते हैं, वहीं उनके नायक अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिख रहे थे, जबकि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासकों से कोई समझौता नहीं किया.’

ओवैसी ने कहा, ‘हमने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का तरीका बताया. जब उन्हें (भाजपा को) मालेगांव में (लोकसभा चुनाव के दौरान) वोट नहीं मिले तो उन्होंने (फडणवीस) वोट जिहाद की बात की. जब उन्हें वोट नहीं मिलते, तो वे इसे जिहाद कहते हैं. वे अयोध्या में हार गए. ऐसा कैसे हुआ?’

उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था, आपके नहीं. जिन फडणवीस के पूर्वजों ने अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिखे, वह हमें जिहाद सिखाएंगे?’ AIMIM नेता ने कहा कि मोदी कहते हैं ‘एक हैं तो ‘सेफ’ हैं’ क्योंकि वे (भाजपा) इस देश की विविधता को खत्म करना चाहते हैं. ओवैसी ने हिंदूवादी संत रामगिरी महाराज के बयानों पर उठे विवाद का हवाला देते हुए कहा कि पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. (भाषा)

Trending news