उद्धव का कंगना पर तंज-कुछ लोग उस शहर के आभारी नहीं, जहां से कमाते हैं
Advertisement
trendingNow1743260

उद्धव का कंगना पर तंज-कुछ लोग उस शहर के आभारी नहीं, जहां से कमाते हैं

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा हाल में मुंबई और यहां की पुलिस पर की गई टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है. रनौत ने ट्वीट कर कहा था कि क्यों मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह महसूस हो रही है.'

उद्धव का कंगना पर तंज-कुछ लोग उस शहर के आभारी नहीं, जहां से कमाते हैं

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) द्वारा मुंबई की तुलना पीओके (PoK) से करने पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग उस शहर के प्रति कृतज्ञ नहीं हैं जहां से वे अपना रोजगार, काम धंधा शुरू करते हैं.

  1. रनौत द्वारा हाल में मुंबई पुलिस पर की गई टिप्पणी पर बवाल
  2. कंगना के ट्वीट की कई धड़ों ने निंदा की
  3. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश या हरियाणा पुलिस की सुरक्षा चाहिए

कंगना के ट्वीट की निंदा 
रनौत द्वारा हाल में मुंबई और यहां की पुलिस पर की गई टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है. रनौत ने ट्वीट कर कहा था, 'कि वह क्यों मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह महसूस हो रही है.' उनके इस ट्वीट की कई धड़ों ने निंदा की. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश या हरियाणा पुलिस की सुरक्षा चाहिए और ‘बॉलीवुड में कथित मादक पदार्थों के माफिया’ का खुलासा करने के लिए वह मुंबई पुलिस की सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगी. 

ये भी पढ़ें- Exclusive: चीन के साथ सीमा विवाद के बीच पाकिस्तान ने 400 आतंकियों के घुसपैठ की रची साजिश

मुख्यमंत्री की टिप्पणी
विधानसभा में शोक प्रस्ताव पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने किसी का नाम लिए बिना कहा, 'कुछ लोग उस शहर के प्रति कृतज्ञ होते हैं जहां पर वे जीविकोपार्जन करते हैं लेकिन कुछ लोग नहीं होते हैं.' यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व शिवसेना विधायक और मंत्री अनिल राठौर (Minister Anil Rathore) को श्रद्धांजलि देते हुए की जिनकी मौत हाल में हुई थी. मुख्यमंत्री ने कहा, 'अनिल भईया राजस्थान से आए और महाराष्ट्र को अपना घर बनाया. वह कट्टर शिवसैनिक थे.’

वाई प्लस सुरक्षा राजनीति से प्रेरित: मंत्री वडेट्टीवार
इस बीच, महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने केंद्र द्वारा कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा (Y Plus Security) मुहैया कराने के फैसले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. विजय ने कहा कि केंद्र का फैसला राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'कंगना भाजपा का ‘तोता’ हैं.' मंत्री ने कहा, ‘कंगना को सुरक्षा देकर केंद्र और भाजपा ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी का समर्थन किया है. यह राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात है.’

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए सरकार लेकर आई मुनाफे वाली कमाई योजना, मिलेगी 80% सब्सिडी 

बॉलीवुड के ड्रग माफिया का खुलासा करना चाहती थीं कंगना 
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता राम कदम (Ram Kadam) ने हाल में शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार से कंगना को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी क्योंकि वह बॉलीवुड के ड्रग माफिया से गठजोड़ का खुलासा करना चाहती थीं. कदम के ट्वीट पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि वह ‘मूवी माफिया’ से अधिक मुंबई पुलिस से डरती हैं और वह या तो हिमाचल प्रदेश पुलिस या केंद्र से सुरक्षा लेना पसंद करेंगी.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news