महाराष्ट्र के भंडारा (Bhandara) के अस्पताल में मासूमों की मौत की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है और आज शाम तक शुरुआती जांच रिपोर्ट आ सकती है. वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दोपहर 12 बजे अस्पताल का दौरा करेंगे.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र में नागपुर के पास भंडारा जिले (Bhandara District) में सरकारी अस्पताल में शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. समिति की शुरुआती जांच रिपोर्ट रविवार (आज) शाम तक आ सकती है, जबकि पूरी रिपोर्ट के लिए करना 3 दिन का इंतजार होगा.
10 नवजात शिशुओं की मौत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की और भंडारा के जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक से हादसे के संबंध में जानकारी ली. सीएम उद्धव ठाकरे रविवार (आज) दोपहर 12 बजे अस्पताल का दौरा करेंगे.
लाइव टीवी
भंडारा जिला अस्पताल (Bhandara District Hospital) के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर प्रमोद खंडाते ने बताया, 'अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट ( SNCU) में देर रात 2 बजे अचानक से आग लग गई.' उन्होंने बताया, 'न्यूबॉर्न यूनिट से धुआं निकल रहा था, इसके बाद जब नर्स ने दरवाजा खोला तो देखा पूरे यूनिट में धुआं भर गया था. नर्स ने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बुलाया और इसकी जानकारी आपातकाल विभाग को दी गई. दमकल विभाग (Fire Brigade) ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन हादसे में 10 शिशुओं की मौत हो गई, जबकि 7 नवजातों को बचा लिया गया.'
VIDEO