महाराष्ट्र कांग्रेस के निशाने पर अभिनेत्री, कहा- कंगना से जुड़े ड्रग लिंक्स की जांच हो
Advertisement
trendingNow1743281

महाराष्ट्र कांग्रेस के निशाने पर अभिनेत्री, कहा- कंगना से जुड़े ड्रग लिंक्स की जांच हो

सचिन सावंत (Sachin Sawant) ने कहा, 'कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कंगना ने स्वीकार किया है कि वह ड्रग लेती हैं. अगर ऐसा है तो फिर उन्हें कौन ड्रग सप्लाई कर रहा था. एनसीबी (NCB) को इसकी भी जांच करनी चाहिए.

कंगना रनौत (फाइल फोटो)

मुंबई: बॉलीवुड( Bollywood) और नारकोटिक्स के सम्बंधों का खुलासा करने के लिए जारी जांच में सोमवार को उस समय एक नया मोड़ आ गया जब महाराष्ट्र कांग्रेस ने कंगना रनौत से भी जुड़े ड्रग लिंक्स की जांच कराने की मांग की. महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से कहा है कि वह रिया से जुड़े ड्रग एंगल के साथ-साथ कंगना से जुड़े एंगल की भी जांच करे.

  1. एनसीबी (NCB) को कंगना से जुड़े मामले की भी जांच करनी चाहिए
  2. कंगना को ड्रग सप्लाय कौन कर रहा था: MH congress 
  3. कंगना को वाई श्रेणी (Y) की सुरक्षा दिए जाने पर सवाल 

ड्रग सप्लायर कौन: सचिन
राज्य कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, 'कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कंगना ने स्वीकार किया है कि वह ड्रग लेती हैं. अगर ऐसा है तो फिर उन्हें कौन ड्रग सप्लाई कर रहा था. एनसीबी इस मामले की जांच कर रहा है और उसे कंगना से जुड़े मामले की भी जांच करनी चाहिए. सावंत ने कहा कि कंगना के पूर्व सहयोगियों ने खुलासा किया है कि वह कोकीन इत्यादि का सेवन किया करती थीं और अगर ऐसा है तो फिर इनसीबी को इस मामले का संज्ञान लेते हुए कंगना से पूछताछ करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी की रेड, एक्ट्रेस ने कहा- 'वह सब कुछ ध्वस्त कर देंगे'

वाई श्रेणी की सुरक्षा पर सवाल 
कंगना को गृह मंत्रालय द्वारा वाई श्रेणी (Y) की सुरक्षा दिए जाने को लेकर सावंत ने कहा कि बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि जो लोग विपक्षी पार्टियों की सरकारों को परेशान करने के उसके एजेंडा को आगे ले जाते हैं, उनकी रक्षा कैसी करनी है. उल्लेखनीय है कि कंगना नौ सितम्बर को मुंबई लौटने वाली हैं और इससे पहले एमएचए (MHA) द्वारा उन्हें 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. 9 सितंबर को रनौत के मुंबई लैंड होते ही उन्हें 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. (इनपुट आईएएनएस)

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news