महाराष्ट्र में कोरोना संकट गहराया, मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव; ट्वीट कर दी जानकारी
Advertisement
trendingNow11059443

महाराष्ट्र में कोरोना संकट गहराया, मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव; ट्वीट कर दी जानकारी

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.

महाराष्ट्र में कोरोना संकट गहराया, मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव; ट्वीट कर दी जानकारी

मुंबईः कांग्रेस विधायक दल के नेता और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने व एहतियात बरतने की भी अपील की है. उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है, संक्रमण का लक्षण भी नहीं है. डॉक्टरों से मिलकर इलाज शुरू कर दिया है.

  1. महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना केस
  2. चार मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव
  3. ओमिक्रॉन के मामले बढ़े

महाराष्ट्र सरकार के चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव

बालासाहेब थोराट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब राज्य सरकार के चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. महाराष्ट्र सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मंत्री केसी पाडवी और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ें

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5,368 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,193 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. चिंता की बात यह है कि राज्य में कोरोना से 22 लोगों ने जान गंवाई है. राज्य में 18,217 सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के नए 198 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है.

देश में ओमिक्रॉन के 1,159 केस

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं.  देश में अब तक ओमिक्रॉन के 961 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं. यहां अब तक 263 केस मिल चुके हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 57 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 450 केस मिले हैं. गुजरात में ओमिक्रॉन के 97, राजस्थान मे 69, केरल में 65, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 34, आंध्र में 16, हरियाणा में 12, बंगाल में 11, मध्यप्रदेश में 9, ओडिशा में 9, उत्तराखंड में  4, छत्तीसगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा में 1, हिमाचल में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, पंजाब में 1 केस सामने आया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news