महाराष्ट्र: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, अस्पताल में किस कारण हुई 22 लोगों की मौत, किया मुआवजे का ऐलान
Advertisement
trendingNow1888039

महाराष्ट्र: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, अस्पताल में किस कारण हुई 22 लोगों की मौत, किया मुआवजे का ऐलान

राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बताया, 'ऑक्सीजन लीक हादसे में अब तक 22 लोगों की जान गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत हुई. ये सभी मरीज वेंटीलेटर पर थे.' 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे. (फाइल फोटो)

नासिक: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के तांडव के बीच महाराष्ट्र के नासिक स्थित एक अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया. नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक (Oxygen leak from Tank) लीक होने से 22 लोगों की जान चली गई. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान कर दिया है. घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने 22 लोगों की मौत के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन का दबाव कम होने से 22 लोगों की जान गई. 

'ऑक्सीजन की कमी के चलते गई मरीजों की जान'

राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बताया, 'ऑक्सीजन लीक हादसे में अब तक 22 लोगों की जान गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत हुई. ये सभी मरीज वेंटीलेटर पर थे. वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन का दबाव कम होने से 22 लोगों की मौत हुई है.' वहीं, महाराष्ट्र के एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगणे का कहना है कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट ने तय की वैक्सीन की कीमत, सरकारी-निजी अस्पतालों को इतने में मिलेगी डोज

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि सरकार ने कोविशिल्ड वैक्सीन के जो रेट तय किए हैं हम उसमें नेगोशिएट कर वैक्सीन खरीदेंगे और लोगों वैक्सीन लागएंगे. विदेशी वैक्सीन महंगी है, हम उसे भी खरीदने को कोशिश करेंगे ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. 

LIVE

महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर टोपे ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन आखिरी विकल्प होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने सही कहा है, हम भी कहते आए हैं कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है. लेकिन महाराष्ट्र में कोविड मामलों में जिस गति से बढ़ोतरी हुई है ऐसे में महाराष्ट्र के लोगों ने भी माना कि लॉकडाउन होना चाहिए. 

बता दें कि राज्य में लॉकडाउन को लेकर मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने ये मांग रही है कि कोरोना मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र लॉकडाउन लगाया जाए. आज रात 8 बजे मुख्यमंत्री इसे लेकर ऐलान कर सकते हैं. 

महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 6.83 से ज्यादा

मंगलवार राज जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के 62097 नए मामले सामने आए, जबकि 519 लोगों की मौत हुई. इसके बाद राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 39 लाख 60 हजार 359 पहुंच गया है और मृतकों का आंकड़ा 61 हजार 343 तक पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 54 हजर 224 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32 लाख 13 हजार 464 हो गई है. महाराष्ट्र में एक्टिव रोगियों की कुल संख्या 6 लाख 83 हजार 856 हो गई है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news