Serum Institute ने तय की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत, राज्यों को 400 तो निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी एक डोज
Advertisement
trendingNow1887921

Serum Institute ने तय की कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत, राज्यों को 400 तो निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी एक डोज

Covishield Vaccine Price in India: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर दी है और बताया है कि राज्य सरकारों को प्रति डोज की कीमत 400 रुपये, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये में दी जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुणे: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को लेकर मचे हाहाकार के बीच केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का फैसला किया है. सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की घोषणा की है. इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की कीमतों की घोषणा कर दी है.

कितनी होगी कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने बयान जारी कर कहा, 'भारत सरकार के निर्देशों के बाद हम कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine Price) की कीमतों की घोषणा कर रहे हैं. राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये होगी.

लाइव टीवी

देशभर में अब तक लगी 13.01 करोड़ वैक्सीन की डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 13 करोड़ 1 लाख 19 हजार 310 डोज लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (20 अप्रैल) देशभर में 27 करोड़ 10 लाख 53 हजार 392 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 16 लाख 39  हजार 357 टेस्ट मंगलवार (20 अप्रैल) को किए गए थे.

24 घंटे में देशभर में 2 हजार से ज्यादा मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 95 हजार 41 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2023 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 हो गई है और 1 लाख 82 हजार 553 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 लाख 57 लाख 538 पहुंच गई.

VIDEO

Trending news