शहर के कुछ बस स्टॉप और प्रमुख इलाकों में बैनर लगाकर तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजन को बधाई दी गई है.
Trending Photos
मुंबई: मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) में गैंगस्टर छोटा राजन (Chhota Rajan) के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इस मामले ने शहर में खलबली मचा दी है. शहर के कुछ बस स्टॉप और प्रमुख इलाकों में बैनर लगाकर तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजन को बधाई दी गई है. होर्डिंग में छोटा राजन के उपनाम नाना और मूल नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे का प्रयोग किया गया है.
उसे आधारस्तंभ बताते हुए बधाइयां दी गई हैं. सीआर सामाजिक संगठन (महाराष्ट्र राज्य) के ठाणे अध्यक्ष प्रकाश भालचंद्र शेलटकर की तरफ से लगे बैनर पर 13 तारीख लिखी गई है और राजन को जन्मदिन की बधाई दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, बैनर में राजन को शुभकामनाएं देने वाले शख्स के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. शहर के तालाबपाली के करीब गडकरी रंगायतन सभागृह, घोड़बंदर रोड पर तुलसी धाम, कलवा नाका आदि प्रमुख स्थानों पर बैनर लगाए गए हैं.