महाराष्ट्र: कंगना से जुड़े विवाद पर गृहमंत्री अनिल देशमुख को फिर मिली धमकी
Advertisement
trendingNow1744142

महाराष्ट्र: कंगना से जुड़े विवाद पर गृहमंत्री अनिल देशमुख को फिर मिली धमकी

देशमुख को मंगलवार और बुधवार सुबह करीब छह बजे हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग लोगों के फोन आए और मामले की जांच की जा रही है.

फाइल फोटो

मुम्बई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Home Minister Anil Deshmukh,Maharashtra) को अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से जुड़े विवाद पर उनके रुख को लेकर एक बार फिर धमकी भरे फोन आए हैं.

  1. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग लोगों के धमकी भरे फोन 
  2. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी मिली थी धमकी  
  3. मामले की जांच की जा रही है

मंत्री के करीबी सूत्र ने बताया कि देशमुख को मंगलवार और बुधवार सुबह करीब छह बजे हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग लोगों के फोन आए और मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले, मंत्री ने सोमवार को बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने देशमुख के नागपुर कार्यालय में फोन कर उन्हें और राकांपा प्रमुख शरद पवार को धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- शिवसेना की धमकी के बीच आज मुंबई पहुंचेंगी Kangana Ranaut, जानिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

रनौत को ‘वाय प्लस’ श्रेणी
देशमुख ने सोमवार को केन्द्र सरकार के अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘वाय प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा देने के फैसले पर हैरानी जतायी थी. उन्होंने कहा था कि रनौत ने अपनी टिप्पणी से मुम्बई और महाराष्ट्र का ‘अपमान’ किया है. कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें मुम्बई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने मुम्बई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से की थी.

दाऊद इब्राहिम का साथी
वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के यहां बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ में शनिवार को एक फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के आवास को उड़ाने की कथित तौर पर धमकी दी. अज्ञात व्यक्ति ने खुद को भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का साथी बताया था. (इनपुट भाषा )

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news