Maharashtra: शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को भेजे 3 नए चुनाव चिन्ह, EC आज ले सकता है फैसला
Advertisement
trendingNow11390359

Maharashtra: शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को भेजे 3 नए चुनाव चिन्ह, EC आज ले सकता है फैसला

Shiv Sena Election Symbol:  चुनाव आयोग ने एक दिन पहले गदा सहित शिंदे गुट के 3 सिंबल को नकार दिया था. चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम दिया है. वहीं उनके चुनाव चिन्ह को लेकर आयोग ने 3 नए नाम देने को कहा था.

Maharashtra:  शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को भेजे 3 नए चुनाव चिन्ह, EC आज ले सकता है फैसला

Maharashtra Politics: मुंबई के अंधेरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को 3 नए चुनाव चिन्ह भेज दिए हैं. एक दिन पहले चुनाव आयोग ने गदा सहित उनके 3 सिंबल को नकार दिया था. मंगलवार को चुनाव आयोग इस पर अंतिम फैसला ले सकता है.

चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम दिया है. वहीं उनके चुनाव चिन्ह को लेकर आयोग ने 3 नए नाम देने को कहा था.

शिंदे गुट ने भेजे हैं ये नाम
सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट ने जो नाम भेजे हैं, उनमें सूर्य, पीपल का पेड़ और ढाल-तलवार शामिल है. चुनाव आयोग पूरी जांच पड़ताल कर और सिंबल की फ्री लिस्ट के आधार पर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा.इसके पहले शिंदे गुट ने गदा और त्रिशूल मांगा था, लेकिन चुनाव आयोग ने धार्मिक चिन्ह देने से मना कर दिया था.

ठाकरे गुट को मिला नाम और चुनाव चिन्ह
वहीं चुनाव आयोग ने सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट को शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम और मशाल चुनाव निशान दिया था. वहीं एकनाथ शिंदे गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम दिया गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने आगामी अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवेसना के नाम और चुनाव चिन्ह धनुष और तीर के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा दी थी. इसके बाद दोनों गुट को नाम और निशान आवंटित किए जा रहे हैं.

(इनपुट - एजेंसी)

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news