रायगढ़: 5 मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत; 18 लोगों के दबे होने की आशंका
Advertisement
trendingNow1734553

रायगढ़: 5 मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत; 18 लोगों के दबे होने की आशंका

ताजा जानकारी के मुताबिक 50-60 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. हालांकि, 20-25 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. 

अब तक मलबे से 50-60 लोगों लोगों को निकाला गया है.

रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड़ इलाके में सोमवार देर शाम एक बहुमंजिला इमारत गिर गई. हादसे में कुल 70-80 लोग मलबे के अंदर दबे हुए थे. हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. ताजा जानकारी के मुताबिक 50-60 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. हालांकि, 18 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. जिला कलेक्टर के मुताबिक, 2 लोगों की मौत इस हादसे में हुई है. पांच मंजिला इमारत में 40 परिवार रहते थे. घटना से कुछ देर पहले 20 से 25 परिवार के लोग बिल्डिंग छोड़कर बाहर निकल गए थे लेकिन कुछ लोग फिर भी बिल्डिंग में रुके हुए थे. 

राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महाड तहसील के काजलपुरा में ‘तारक गार्डन’ इमारत सोमवार देर शाम करीब सात बजे ढह गई. अधिकारी ने बताया कि इमारत में करीब 40 फ्लैट थे. उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों को महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जगह मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है. 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 
इमारत करीब 10 साल पुरानी थी. अब तक मलबे से 50-60 लोगों लोगों को निकाला गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. 18 लोग अभी भी लापता हैं. NDRF की 3 टीम राहत कार्य में लगी हुई हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर NDRF के डीजी से बात की है.

रायगढ़ एसपी अनिल पारस्कर ने को बताया कि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और 18 लोग अब भी लापता हैं. इमारत ढहने के दौरान पत्थर गिरने से चोटिल हुए एक शख्स की सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. एक और व्यक्ति के मौत की पुष्टि की गई है. 

LIVE टीवी: 

 

Trending news