Trending Photos
आशीष द्विवेदी/हरदोई: अपने साथी को बचाने के प्रयास में अपनी जान की बाजी लगाकर खाई में गिरे मेजर ने गुरुवार देर रात गुवाहाटी के अस्पताल में दम तोड़ दिया. मेजर की मौत की खबर से उनके घर और जनपद में शोक की लहर दौड़ गई. शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ मेजर का असम के लेखापानी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
हरदोई शहर से सटे महोलिया शिवपार के रहने वाले व्यवसाई अवधेश पांडे के बड़े बेटे पंकज पांडे सेना में मेजर थे. वर्तमान समय में उनकी तैनाती अरुणाचल प्रदेश के तंबोला में थी. परिजनों ने बताया कि 19 जुलाई की दोपहर हादसे में पंकज को गंभीर चोटें आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पिता अवधेश पांडे अपने छोटे बेटे आशीष के साथ गुवाहाटी हॉस्पिटल पहुंचे. वहां पंकज की रेजीमेंट बी सिख के अधिकारियों ने बताया कि 19 जुलाई की सुबह करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर ड्यूटी के दौरान उनका एक साथी खाई में गिर रहा था, जिसे बचाने के प्रयास में मेजर पंकज ने अपनी जान की बाजी लगा दी. लेकिन इसी प्रयास में पंकज भी अपने साथी के साथ खाई में गिर गए.
ये भी पढ़ें:- रविवार को इन राशि वालों की 'जुबान' ही खड़ी करेगी परेशानी, बचना है तो ध्यान रखें ये बात
काफी प्रयास के बाद दोनों को बाहर निकाल लिया गया. पंकज के सिर और गर्दन में चोट आई थी, दोनों को उपचार के लिए गुवाहाटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि यहां साथी तो खतरे से बाहर है, लेकिन पंकज ने दम तोड़ दिया. भाई अमरीश पांडेय के मुताबिक, पंकज के शव को सैनिक सम्मान के साथ उनकी सैन्य यूनिट असम लेखापानी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, और परिजनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाया गया.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा में इस दिन तक बढ़ाया गया Lockdown, रेस्तरां-बार को सशर्त खोलने की मंजूरी
गौरतलब है कि पंकज की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सीतापुर के महोली में हुई थी. इसके बाद उनका चयन वर्ष 2008 में सीडीएस में हो गया. देहरादून में ट्रेनिंग हुई फिर हिमाचल और असम में उनको तैनाती मिली. पंकज का विवाह 5 वर्ष पूर्व ही कंचन के साथ हुआ था. उनकी एक डेढ़ साल की बेटी अरु भी है. उनके दिवंगत होने की सूचना से उनके परिजनों और जिले में शोक की लहर दौड़ गई है.
LIVE TV