Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में एक ट्रेन हादसा हुआ है. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. आपको बता दें कि इस ट्रेन में कुल 24 बोगियां थीं जिनमें से करीब 12 बोगियां प्रभावित हो गई हैं. घटना मोयनागुरी पार करने के बाद हुई. यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी. अलीपुरद्वार डीआरएम, एसपी और डीएम सभी मौके पर पहुंचे हैं और बचाव कार्य चल रहा है. इस हादसे में नया अपडेट ये है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद घटना स्थल पर पहुंचेंगे.
इतने बड़े हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 03612731622, 03612731623 इन दो नंबरों पर डायल करके जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि ट्रेन नंबर UP 15633 के 6 कोच पटरी से उतर गए और 5-6 अन्य डिब्बे बिल्कुल उल्टे पड़े हैं.
अभी तक के ऐलान के मुताबिक मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, तो वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख का मुआवजा मिलेगा. आपको बता दें कि मामूली रूप से घायल लोगों को भी 25 हजार रुपये मिलेंगे.
Deeply concerned to hear about the tragic accident of the Bikaner-Guwahati Express in Maynaguri.
Senior Officers of the State Government, DM/SP/IG North Bengal are supervising rescue and relief operations. Those injured will receive medical attention, as early as possible.— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 13, 2022
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन के भी आदेश दिए हैं. इस घटना की विस्तृत जानकारी जानने के लिए पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है.
गौरतलब है कि इस ट्रेन को रात 12:30 बजे तक गुवाहाटी पहुंचना था लेकिन उससे पहले ही यह बड़ा रेल हादसा हो गया. इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं और 5 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं कई लोग अभी भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं.
दानापुर- 06115-232398/07759070004
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं- 02773677/ 05412-253232
सोनपुर - 06158-221645
नौगछिया- 8252912018
बरौनी- 8252912043
खगड़िया -8252912030
देखें LIVE