Mallikarjun Kharge ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा! राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से दिया त्यागपत्र
Advertisement
trendingNow11375298

Mallikarjun Kharge ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा! राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से दिया त्यागपत्र

Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद के पसंदीदा उम्मीदवार बनकर सामने आए हैं. कई कांग्रेस नेताओं ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया इस्तीफा.

Mallikarjun Kharge Resignation: मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इस्तीफा भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता के पद से मल्लिकार्जुन खड़गे ने त्यागपत्र (Mallikarjun Kharge Resignation) दे दिया है. जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति एक पद के तहत मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना इस्तीफा भेजा है. मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं. शुक्रवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद के लिए नॉमिनेशन किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में ये नेता देंगे खड़गे को चुनौती

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और के. एन. त्रिपाठी हैं. तीनों नेताओं ने शुक्रवार को नॉमिनेशन किया. कर्नाटक से संबंध रखने वाले खड़गे साफ तौर पर पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में सामने आए हैं. अशोक गहलोत और कमलनाथ उनको समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस सासंद शशि थरूर की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही हैं. चुनावी मैदान में उतरे तीसरे उम्मीदवार के. एन. त्रिपाठी झारखंड के पूर्व मंत्री हैं.

खड़गे को मिल रहा जी-23 के नेताओं का साथ

जान लें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, ए. के. एंटनी, अंबिका सोनी और मुकुल वासनिक उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे पसंदीदा उम्मीदवार माने जा रहे हैं. एआईसीसी मुख्यालय में मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन के समय पार्टी के कई नेता उनके साथ दिखे. जी-23 के कई नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन कर रहे हैं.

50 साल से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं खड़गे

गौरतलब है कि अगर मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव जीतते हैं, तो वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने वाले एस निजालिंगप्पा के बाद कर्नाटक के दूसरे नेता होंगे. जीतने पर वह जगजीवन राम के बाद इस पद पर रहने वाले दूसरे दलित नेता होंगे. खड़गे 50 साल से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news