Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए जोर लगा रही हैं. इसी क्रम में आज सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समर्थन में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ममता बनर्जी ने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. बीजेपी (BJP) हिंदुस्तान के लिए खतरा है. सपा कार्यकर्ताओं की तरफ फुटबॉल उछालते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि खेला होबे.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी में एनकाउंटर के नाम पर कितने लोगों को मारा एनआरसी के टाइम पर हमने देखा. बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है. बीजेपी ने शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया. बाबा साहेब अंबेडकर, जिन्होंने हमारे कॉन्स्टिट्यूशन की रचना की थी आज बीजेपी उससे खेल रही है.
ये भी पढ़ें- राज्य सभा: PM नरेंद्र मोदी का करार 'प्रहार'- 'अगर कांग्रेस न होती तो...'
ममता बनर्जी ने कहा कि फर्जी एनकाउंटर कर लोगों को मारने की जरूरत क्या है आप कानून से काम लीजिए. आज सुबह के समय मुझसे ब्राह्मण समाज के लोग मिलने आए थे. उन्होंने मुझे बताया कि हम आपके आने पर अखिलेश यादव को पूरा सपोर्ट करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे किसान आंदोलन कर रहे थे और बीजेपी के मिनिस्टर के बेटे ने किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार दिया. इसके लिए आप माफी तो मांगिए.
ममता बनर्जी ने कहा कि जब कोविड में लोग मर रहे थे यूपी में, तब सीएम योगी आप कहां थे? आप उन लोगों के परिवारों से माफी मांगो, जिन लोगों की लाशें गंगा में आपने बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो. पीएम मोदी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया. क्या आपने अपने पॉकेट से दिया पैसा? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है. वो जनता का रुपया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जब कॉलेज में आमने-सामने आए 'भगवाधारी' छात्र और हिजाब वाली छात्राएं
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी ने सत्यमेव जयते का उदाहरण पेश किया और सभी सांप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया. जो ऐतिहासिक लड़ाई आपने बंगाल में लड़ी मैं आपके साथ-साथ बंगाल की जनता को भी धन्यवाद देता हूं. हमारी गंगा-जमुनी तहजीब है. उसको भी बंगाल की जनता ने आगे बढ़ाने का काम किया.
LIVE TV