Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बीजेपी के खिलाफ काफी आक्रामक हो रही हैं. उन्होंने मंगलवार को टीएमसी (TMC) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं का मजाक उड़ाया, जिसके बाद उनके भाषण का एक हिस्सा खूब वायरल हो रहा है और इस पर फनी मीम (Memes) बनने लगे हैं.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मुर्शिदाबाद की रैली में बीजेपी पर हमला बोलने के साथ ही अपने पुराने साथियों का मजाक उड़ाया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की तुलना मीर जाफर से की. उन्होंने कहा कि मीर जाफर को सिराजुदौला ने अपना मुकुट देकर देश की रक्षा करने के लिए कहा था, लेकिन वह अंग्रेजों से मिल गया और गद्दारी की. कुछ बदमाश लोग जाफर की तरह पार्टी छोड़ बीजेपी में चले गए हैं और खूब शोर मचा रहे हैं, 'हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कांबा-कांबा, तुबां-तुबां, बंबा-बंबा' करते हैं.'
लाइव टीवी
ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee ने जमकर किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि मीर जाफर बंगाल के तत्कालीन नवाब सिराजुदौला का सेनापति था. साल 1757 में पलासी की लड़ाई में मीर जाफर अपने नवाब को धोखा देकर अंग्रेजों से जाकर मिल गया था. अब ममता बनर्जी ने अपने पुराने साथियों की तुलना मीर जाफर से की है और धोखा देने का आरोप लगाया है.
ममता बनर्जी के 'हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कांबा-कांबा,' वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मीम्स बना रहे हैं, जो खूब वायरल हो रहा है.
Didi gave tough competition pic.twitter.com/nRW6IbgBqu
— Babu Raowl (@RaowlGandhi) February 10, 2021
CM Mamta Ji speech : hamba hamba, ramba ramba, kamba kamba, dumba dumba, bomba bomba may be inspired from hera pheri song.#humba_hamba_bomba_bomba #MamataBanerjee #WestBengalElections pic.twitter.com/BJ2wpS8CB0
— Pankaj (@pankaj28tiwari) February 11, 2021
Best rappers in India:
3. Divine
2. Naezy
1. pic.twitter.com/JeMB3uf8Gw— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) February 10, 2021
Me, trying to read my doctor's handwriting pic.twitter.com/oKf3wIFV6u
— Sagar (@sagarcasm) February 10, 2021
wait for it pic.twitter.com/4EfTi27ckp
— Dr. Gill 2.0 (@ikpsgill1) February 10, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है और पिछले 1 साल में पार्टी के 18 विधायक व एक सांसद टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इनमें ममता बनर्जी के करीबी नेता रहे शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हैं, जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं.