वैवाहिक विज्ञापन में दुल्हन के लिए रखी अजीबोगरीब शर्त, ब्रा साइज और वेस्ट के जिक्र पर मचा बवाल
Advertisement
trendingNow11033795

वैवाहिक विज्ञापन में दुल्हन के लिए रखी अजीबोगरीब शर्त, ब्रा साइज और वेस्ट के जिक्र पर मचा बवाल

इस वैवाहिक विज्ञापन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी खूब दौड़ा. अलग अलग यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने वैवाहिक विज्ञापनों का काम करने वाली वेबसाइट बेटरहाफ.एआई (Betterhalf.ai) से कार्रवाई करने की मांग की है.

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: मैट्रीमोनी साइट्स पर जीवनसाथी तलाशने वाले कुछ लोग कुछ भी यानी अजब गजब डिमांड करने लगे हैं. इस बीच एक शख्स ने अपनी होने वाली दुल्हन को लेकर अपनी जो पसंद बताई उसके बाद इंटरनेट की दुनिया में बवाल मच गया. दरअसल एक वैवाहिक विज्ञापन में इस युवक ने अपनी होने वाली दुल्हन के शरीर के अंगो का जिक्र करते हुए लिखवाया था कि उसे फला-फला साइज की ब्रेस्ट और कमर के साइज वाली दुल्हन चाहिए.  

  1. दुल्हन को लेकर युवक की अजीब डिमांड
  2. भावी दुल्हन के बॉडी साइज का किया जिक्र
  3. युवक की मानसिकता पर उठ रहे हैं सवाल

सोच पर सवाल

इस विज्ञापन के मुताबिक इस भारतीय शख्स ने लिखा, 'मुझे 5'2-5'6 (की हाइट), 32बी-32सी (ब्रा साइज़) और 12-16 वेस्ट साइज़ वाली दुल्हन चाहिए.' इस वैवाहिक विज्ञापन के स्क्रीनशॉट ने खलबली मचा दी है. इससे जुड़ी पोस्ट वायरल हो रही है. क्योंकि विज्ञापन में दुल्हन के शरीर के अंगों के पसंदीदा साइज का जिक्र किया गया है.

fallback

ये भी पढ़ें- वही हो रहा है जिसकी थी आशंका, लंबा खिंचेगा किसान आंदोलन; जानिए कैसे

बेडरूम के लिए ड्रेस कोड!

Reddit पोस्ट में, Betterhalf.ai नाम की एक मैट्रिमोनी साइट से लिया गया एक स्क्रीनशॉट साझा किया गया था. जिसमें इस पोस्ट में होने वाली दुल्हन के ब्रेस्ट और वेस्ट के लिए साइज का जिक्र किया गया है. इस युवक ने आगे ये भी बताया कि उसकी दुल्हन (Bride) 80 फीसदी आकस्मिक और 20 फीसदी फॉर्मल कपड़े पहनने वाली चाहिए. इस युवक ने अपनी मांग में बेडरूम के लिए भी ड्रेस कोड बताया है.

कार्रवाई की मांग

रेडिट के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी खूब दौड़ा. अलग अलग यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने वैवाहिक विज्ञापनों का काम करने वाली वेबसाइट बेटरहाफ.एआई (Betterhalf.ai) से कार्रवाई करने की मांग की है.

आप भी देखिए ये पोस्ट

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news