पिछले एक महीने में ये तीसरी घटना है जब रोटी पर थूक लगाकर सेंकने वाले किसी शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. मेरठ, गाजियाबाद के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके से ये वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक शख्स रोटी पर थूक लगाकर उसे तन्दूर में सेकता हुआ नजर आ रहा है.
जब ये वीडियो दिल्ली पुलिस (Delhi Police) तक पहुंचा तो अधिकारियों ने खुद ही संज्ञान लेते हुए इस मामले पर FIR दर्ज कराई और होटल की पहचान कर वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, दोनों की पहचान मोहम्मद इब्राहिम (40) और साबी अनवर (22) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी दिल्ली के ख्याला इलाके में चांद होटल चलाते हैं.
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी प्रश्नांत गौतम ने बताया, 'वीडियो के आधार पर हमने IPC की धारा 269, 270, 272, 273 के तहत दोनों आरोपियों पर FIR दर्ज की है. इसके साथ ही DP एक्ट के तहत उनका चालान काटा गया है क्योंकि वे लाइसेंस के बिना होटल चला रहे थे. हालांकि सभी धाराएं जमानती होने के कारण कुछ ही समय बाद दोनों आरोपियों को रिहा कर दिया गया.'
सबसे पहले ऐसा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सामने आया था. उस वक्त भी एक शादी समारोह के दौरान एक शख्स का इसी तरह थूक कर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद एक वीडियो गाजियाबाद से भी वारयल हुआ था, जिसमें भी शख्स थूक लगाकर रोटी सेंक रहा था. अभी इस घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि ऐसा ही तीसरी मामला दिल्ली से सामने आ गया.
LIVE TV