कंगना के बाद अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आजादी को लेकर दिया बयान, कह दी ये विवादित बात
Advertisement
trendingNow11033162

कंगना के बाद अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आजादी को लेकर दिया बयान, कह दी ये विवादित बात

Mani Shankar Aiyar on Azadi: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने एक और विवादित बयान देते हुए कहा है कि साल 2014 के बाद से हम अमेरिका (US) के गुलाम बन गए हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बाद अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने देश की आजादी को लेकर विवादित बयान दिया है. सीनियर कांग्रेस लीडर अय्यर ने इंडो-रशिया फ्रेंडशिप सोसायटी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से हम अमेरिका (US) के गुलाम बन गए हैं.

  1. मणिशंकर अय्यर का नया विवादित बयान
  2. आजादी के बाद का हवाला देते हुए हमला
  3. 2014 से हुए इस देश के गुलाम: अय्यर

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पिछले सात साल से हम देख रहे हैं कि हम अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं. अपनी स्पीच में अय्यर ने भारत-रूस संबंधों का हवाला देते हुए अपने बयान को जायज ठहराने की कोशिश की. 

बदल गए हालात

पूर्व केंद्रीय मंत्री अय्यर ने ये भी कहा, 'अमेरिका के साथ तनाव हुए लेकिन मास्को के साथ हमारे संबंध कभी इस तरह से तनाव वाले नहीं थे. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी (BJP) की सरकार आई है हालात एकदम बदल गए हैं.'

चीन के सबसे करीबी आप हो: अय्यर 

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘पिछले 7 साल में हम देख रहे हैं कि गुटनिरपेक्षता की तो बात ही नहीं होती है. शांति की बात ही नहीं होती है. अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं और वो कहते हैं कि चीन से बचो. हम कहें कि चीन के सबसे करीब के दोस्त तो आप ही हो. भारत और रूस के रिश्ते बरसों पुराने हैं, लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, ये रिश्ता कमजोर हुआ है. 2014 तक रूस के साथ हमारे जो संबंध हुआ करते थे, वो काफी कम हो चुके हैं. उसमें काफी चोट लगी है.'

ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम रोकने के लिए अनूठी पहल, पहले कभी नहीं हुआ होगा ऐसा

उज्बेकिस्तान में कई लड़कियों के नाम रखे गए थे 'इंदिरा' 

कांग्रेस नेता ने कहा, 'रूस (Russia) हमारे साथ हमेशा खड़ा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी के प्रयासों से रूस के हमारे साथ हर प्रकार के संबंध मजबूत हुए. इंदिरा तो रूसी नाम बन गया था. कई लड़कियों के नाम इंदिरा रखे गए और उज्बेकिस्तान में तो सबसे ज्यादा ऐसा हुया. आजादी के आठ साल बाद साल 1955 से लगातार भारत और रूस के बीच संबंधों में प्रगति होती रही पर बीते 7 साल से हम देख रहे हैं कि हम अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news