Trending Photos
नई दिल्ली : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस के 'पाप' की कीमत चुकानी पड़ रही है। गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने मनमोहन सिंह को कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में सम्मन जारी किया है।
जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि यह कांग्रेस का घोटाला है और कांग्रेस के पापों के कारण अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसका सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को इस दहलीज तक लाने में कांग्रेस जिम्मेदार है। जावड़ेकर ने इसे कांग्रेस के लिए 'एक और धब्बा' करार देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां जो कांग्रेस के साथ खड़ी हैं, उन्हें अपने रुख पर दोबारा विचार करना पड़ेगा।
उधर, मनमोहन सिंह को एक आरोपी के तौर पर तलब किए जाने पर आज कांग्रेस ने कहा कि अदालत के सम्मन मिलने से कोई दोषी नहीं हो जाता।