UP चुनाव से पहले BJP-BSP को झटका, पूर्वांचल के कई बड़े ब्राह्मण चेहरे सपा में शामिल
Advertisement
trendingNow11045996

UP चुनाव से पहले BJP-BSP को झटका, पूर्वांचल के कई बड़े ब्राह्मण चेहरे सपा में शामिल

Brahman Leaders Join Samajwadi Party Before UP Elections: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. यूपी विधान सभा चुनाव में हमारी पार्टी एकतरफा जीत हासिल करेगी. जनता बीजेपी को जवाब देगी.

अखिलेश यादव.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) को बड़ा झटका दिया है. बीएसपी (BSP) और बीजेपी (BJP) के कई विधायक आज (रविवार को) सपा (SP) में शामिल हो गए हैं. पूर्वांचल के कई बड़े ब्राह्मण नेताओं (Brahman Leaders) ने सपा का दामन थाम लिया है.

  1. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हमारी कैबिनेट में पास हुआ- अखिलेश यादव
  2. यूपी से बीजेपी की सरकार जाने वाली है- अखिलेश यादव
  3. किसानों के मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश हो रही है- अखिलेश यादव

ये ब्राह्मण नेता सपा में हुए शामिल 

बता दें कि हरिशंकर तिवारी (Hari Shankar Tiwari) के बेटे और बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी (BSP MLA Vinay Shankar Tiwari) ने समाजवादी पार्टी (SP) ज्वाइन कर ली है. विनय शंकर तिवारी गोरखपुर जिले की चिल्लूपार (Chillupar) विधान सभा सीट से विधायक हैं. हालांकि बीएसपी से विनय शंकर तिवारी को पहले ही निष्कासित किया जा चुका है. इसके अलावा संतकबीरनगर के खलीलाबाद से बीजेपी विधायक (BJP MLA) जय चौबे (Jay Chaubey) ने बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का झंडा थाम लिया है. वहीं पूर्व सांसद कुशल तिवारी (Kushal Tiwari) और गणेश शंकर पाण्डेय (Ganesh Shankar Pandey) ने भी आज सपा ज्वाइन कर ली.

ये भी पढ़ें- बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस पर सरकार का बड़ा फैसला, पीएम मोदी ने दिया तोहफा

क्या बीजेपी और सपा के बीच होगी कड़ी टक्कर?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बीजेपी (BJP) और हमारी पार्टी के बीच कड़ी लड़ाई नहीं है. यूपी (UP) की जनता हमारे साथ है. सपा को चुनाव में एकतरफा जीत मिलेगी. आप ही देखिए कि विनय शंकर तिवारी ने भी आज समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली.

भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने पर अखिलेश का जवाब

भगवान परशुराम (Lord Parshuram) की मूर्ति लगवाने के वादे पर सपा के चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान परशुराम का सम्मान करेंगे. उनका पूजा-पाठ सरकार आने से पहले भी होगा और बाद में भी होगा.

ये भी पढ़ें- अगले 4-5 दिन जमकर होगी बारिश, फिर करना पड़ेगा कड़ाके की ठंड का सामना, IMD की चेतावनी

गरीबों को मुफ्त में देंगे खाना- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी जो टैबलेट बांटने वाली है वो चीन से आ रहे हैं. अभी तक स्टूडेंट उसका इंतजार कर रहे हैं. गरीबों को अनाज बांटने का कार्यक्रम पहले नवंबर तक था और अब उसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है. बीजेपी ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि वो जानते हैं कि मार्च के बाद उनकी सरकार चली जाएगी. सपा की सरकार बनने पर जरूरत होगी तो गरीबों को मुफ्त में खाना दिया जाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी हमारी सरकार की कैबिनेट में पास किया गया था. मैं इसके दस्तावेज पेश कर सकता हूं. ये उद्घाटन और शिलान्यास इसलिए हो रहे हैं जिससे किसानों के मुद्दे पर से ध्यान हटाया जा सके. एमएसपी पर अभी तक सरकार ने कानून नहीं बनाया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news