Andhra Pradesh के Kadapa में चूना पत्थर की खदान में Blast, 4 की मौत
Advertisement
trendingNow1897216

Andhra Pradesh के Kadapa में चूना पत्थर की खदान में Blast, 4 की मौत

आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में चूना पत्‍थर की खदान में बड़ा विस्‍फोट हो गया है. हादसे में 4 खदानकर्मियों की मौत की पुष्टि हो गई है, लेकिन पुलिस ने मरने वालों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जताई है.

आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में खदान में विस्‍फोट हो गया.

अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कडापा जिले (Kadapa District) में शनिवार को चूना पत्थर की एक खदान में हुए विस्फोट में कम से कम 4 कर्मचारियों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विस्फोट स्थल पर क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े थे.

  1. आंध्र प्रदेश के कडापा जिले की खदान में विस्‍फोट 
  2. चूना पत्‍थर की खदान में हुआ है विस्‍फोट, 4 की मौत 
  3. जिलेटिन की छड़े उतारते वक्‍त हुआ धमाका 

जिलेटिन की छड़े उतारते वक्‍त हुआ विस्‍फोट 

कडापा जिले के पुलिस अधीक्षक के अंबुराजन ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब मामिल्लापल्ली गांव के बाहर चूना पत्थर की खदान पर जिलेटिन की छड़ों की एक खेप उतारी जा रही थी. धमाका इतना तेज था कि जिस वाहन में छड़ें रखीं थीं, वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जिलेटिन की यह छड़ें बुडवेल से लाई गई थीं. हालांकि हादसे के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. 

ये भी पढ़ें: SC का आदेश- पिछले साल पैरोल पर रिहा हुए कैदियों को दें 90 दिन की फरलो

एसपी ने कहा, 'इय खदान के पास लाइसेंस है और लाइसेंसधारी द्वारा यह खेप लाई गई थी. यह धमाका तब हुआ जब छड़ों को वाहन से उतारा जा रहा था.'

सीएम रेड्डी ने ली घटना की जानकारी 

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने कडापा जिले के अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी ली है. बयान में कहा गया कि उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news