कोरोना संकट के बावजूद दशहरा ( Dussehra) का त्योहार देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बावजूद दशहरा ( Dussehra) का त्योहार देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. देश के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री (President-PM) समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट करके लोगों को दशहरे की बधाई दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयदशमी पर देशवासियों को बहुत बधाई. यह त्योहार देशवासियों में खुशियां भरे और लोगों को कोरोना महामारी से बचाए.
Greetings and good wishes to fellow citizens on Dussehra. This festival symbolises the triumph of good over evil. May this festival of joy and happiness protect us from the evil effects of the ongoing pandemic and bring prosperity and affluence to the people of the country.
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 25, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं. बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए.
सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2020
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि विजयादशमी का महापर्व मनुष्य को अधर्म, अहंकार और असत्य का परित्याग कर धर्म, विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है. प्रभु श्री राम हमें बुराइयों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति दें।. 'विजयादशमी' की हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!
विजयादशमी का महापर्व मनुष्य को अधर्म, अहंकार और असत्य का परित्याग कर धर्म, विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है।
प्रभु श्री राम हमें बुराइयों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति दें।
'विजयादशमी' की हार्दिक शुभकामनाएँ
जय श्री राम! pic.twitter.com/DNkbPDocWg
— Amit Shah (@AmitShah) October 25, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विजय अंततः सत्य की ही होती है. आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं.
विजय अंततः सत्य की ही होती है।
आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ।#HappyDussehra
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2020
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि सम्पूर्ण विश्व में असत्य के ऊपर सत्य की जीत के प्रतीक-पर्व ‘दशहरा’ एवं ‘विजयदशमी’ की मंगलकारी शुभकामनाएँ!
सम्पूर्ण विश्व में असत्य के ऊपर सत्य की जीत के प्रतीक-पर्व ‘दशहरा’ एवं ‘विजयदशमी’ की मंगलकारी शुभकामनाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2020
बता दें कि विजयदशमी के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम पहुंचे हुए हैं. वे वहां पर सैनिकों के साथ दशहरा मनाने और हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं.
LIVE TV