वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर डिप्टी स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को कराया मार्शल आउट, विरोध शुरू
Advertisement
trendingNow11320402

वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर डिप्टी स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को कराया मार्शल आउट, विरोध शुरू

 Delhi Assembly: बीजेपी विधायक की ओर से सदन की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किए जाने के बाद उनकी पार्टी के विधायकों को पूरे सत्र के लिए मार्शल आउट कर दिया गया है. दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने यह कदम उठाया है. 

वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर डिप्टी स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को कराया मार्शल आउट, विरोध शुरू

बीजेपी विधायक की ओर से सदन की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किए जाने के बाद उनकी पार्टी के विधायकों को पूरे सत्र के लिए मार्शल आउट कर दिया गया है. दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने यह कदम उठाया है. बिड़ला ने अजय महावर से पूछा कि क्या उन्होंने कानून के खिलाफ जाकर विधानसभा की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किया है ? उन्होंने कहा, 'क्या आपने वीडियो रिकॉर्ड किया है? अगर आपने ऐसा किया है, तो आपका फोन जब्त क्यों नहीं किया जाना चाहिए? यह सदन के कानून के खिलाफ है.'

महावर और उनकी पार्टी के विधायकों ने बिड़ला के सवालों का उत्तर नहीं दिया. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा विधायकों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया. इसके बाद बिड़ला ने कहा कि भाजपा विधायकों ने सदन का समय बेकार किया है. उन्होंने उन्हें (बीजेपी विधायकों को) मार्शल की मदद से सदन से बाहर निकाल दिया. बीजेपी के विधायक सदन से बाहर आ गए और विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास खड़े हो गए. उन्होंने आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े विवाद को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने और मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग करते हुए नारे लगाए.

इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ दल ने विधानसभा को "राजनीतिक क्षेत्र" बना दिया है और कहा कि एक दिवसीय सत्र बुलाना लोकतंत्र का मजाक है. वहीं दिल्ली कांग्रेस ने मामले में पहले ही कह चुकी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया सदन के विशेष सत्र में "शराब घोटाले के बारे में झूठ बोलने" के लिए माफी मांगें. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news