Martyrs' Day को लेकर केंद्र का आदेश, 2 मिनट ‘थम’ जाएगा देश
Advertisement
trendingNow1831564

Martyrs' Day को लेकर केंद्र का आदेश, 2 मिनट ‘थम’ जाएगा देश

Martyrs' Day 2021: शहीद दिवस यानी 30 जनवरी को लेकर केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किया है. इस दिन शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा जाएगा. 

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के जन्मदिन को पराक्रम दिवस (Prakram Diwas) के तौर पर मनाने के फैसले के बाद केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने शहीदों के सम्मान में एक और फैसला लिया है. शहीद दिवस (Martyrs' Day) यानी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के निधन वाली तारीख (30 जनवरी) को लेकर केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है. 

Martyrs' Day पर 2 मिनट मौन

केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया है. इसमें शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखने को कहा गया है. इस दौरान कामकाज और आवाजाही पर भी रोक रहेगी. शहीद दिवस  (Martyrs' Day) के लिए ये आदेश गृह मंत्रालय (Home Ministry) की तरफ से जारी हुआ है. आदेश में कहा गया है, '30 जनवरी शहीद दिवस को हर वर्ष 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा. पूरे देश में इन दो मिनट के दौरान कोई कामकाज या आवाजाही नहीं होगी.

 

 

10.59 पर अलर्ट कर दिया जाएगा 

जहां जैसी व्यवस्था है वहां उस तरीके से 10.59 पर अलर्ट कर दिया जाया करेगा. जिन जगहों पर सायरन की व्यवस्था है वहां सायरन बजाकर मौन की याद दिलाई जाएगी. कुछ जगहों पर आर्मी गन से फायर करके संदेश दिया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि पहले मौन के दौरान कुछ दफ्तरों में कामकाज चलता रहता था, अब इसको सख्ती से लागू करने का आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: PM आवास योजना के कार्यक्रम में PM मोदी, जनता से सीधा संवाद LIVE

VIDEO

बता दें, 30 जनवरी 1948 की शाम को जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे तभी नाथूराम गोडसे ने उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी. इसके बाद से ही 30 जनवरी को शहीद दिवस (Martyrs' Day) के तौर पर मनाते हैं. 

(INPUT: ANI)

LIVE TV 
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news