मारुति सुजुकी के उत्पादन में मामूली वृद्धि, पिछले साल इतना था आंकड़ा
Advertisement

मारुति सुजुकी के उत्पादन में मामूली वृद्धि, पिछले साल इतना था आंकड़ा

कोरोना महामारी के बाद  मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का उत्पादन फरवरी 2022 में मामूली रूप से बढ़ गया है. कंपनी ने फरवरी में 1,69,692 इकाइयों का उत्पादन किया. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः  देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का उत्पादन फरवरी 2022 में मामूली रूप से बढ़ गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि फरवरी में उसने 1,69,692 इकाइयों का उत्पादन किया. जबकि, एक साल पहले की समान अवधि में उसका उत्पादन 1,68,180 इकाइयों का रहा था.

  1.  मारुति सुजुकी का फरवरी में बढ़ा उत्पादन
  2. पिछले साल फरवरी के मुकाबले मामूली वृद्धि
  3. 1,65,672 यात्री वाहनों का किया उत्पादन
  4.  

पिछले साल के मुकाबले अधिक उत्पादन

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने के दौरान वाहनों के उत्पादन पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का मामूली प्रभाव पड़ा. मारुति सुजुकी ने कहा कि फरवरी 2021 के 1,65,783 इकाइयों के उत्पादन के मुकाबले उसने फरवरी 2022 में 1,65,672 यात्री वाहनों का उत्पादन किया.

वाणिज्यिक वाहन का भी बढ़ा उत्पादन

कंपनी ने कहा कि उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन ‘सुपर कैरी’ का उत्पादन पिछले महीने बढ़कर 4,020 इकाई हो गया, जो एक साल पहले के इसी महीने में 2,397 इकाई था.

(इनपुट-भाषा)
लाइव टीवी

Trending news