चीन के सामानों के बहिष्कार पर Zee News की #MadeInIndia मुहिम एक नई क्रांति का गवाह बनने वाली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Made In China के खिलाफ Zee News की Made In India मुहिम को देशभर में जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. चीन में बने सामान के बहिष्कार की मुहिम के लिए Missed Calls का आंकड़ा 72 लाख के पार पहुंच गया है. Zee News की ये मुहिम चीन पर भारत की सबसे बड़ी 'सोशल स्ट्राइक' है.
हमें आपको ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने जो नंबर जारी किया है उस पर हमें प्रति मिनट 5 हजार Missed Calls आ रही हैं. अगर आप भी #MadeInIndia मुहिम का समर्थन करते हैं तो आप अपने मोबाइल को हथियार बनाइए और हमारे मोबाइल नंबर 7834998998 पर मिस्ड कॉल कीजिए.
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में Phone Calls हैंडल करने वाली कोई भी टेक्नोलॉजी प्रति मिनट ज्यादा से ज्यादा 5 हजार Calls ही हैंडल कर सकती है यानी हमें अधिकतम Missed Calls आ रही हैं. इसीलिए हो सकता है कि आप में से कुछ लोग Missed Call ना दे पा रहे हों लेकिन धैर्य रखिए क्योंकि ये अभियान नए भारत के निर्माण के लिए है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 1 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के केस, लेकिन इस मामले में एक अच्छी खबर
चीन के सामानों के बहिष्कार पर Zee News ने #MadeInIndia मुहिम शुरू की है वो अब एक नई क्रांति का गवाह बनने वाली है इसीलिए आज आपको अपनी खुद की ताकत के बारे में भी जानना चाहिए.