Maulana Azad की तस्वीर विज्ञापन से गायब, भड़क गए यूजर; कांग्रेस को मांगनी पड़ी माफी
Advertisement
trendingNow11588055

Maulana Azad की तस्वीर विज्ञापन से गायब, भड़क गए यूजर; कांग्रेस को मांगनी पड़ी माफी

Maulana Azad controversy: कांग्रेस (Congress) के विज्ञापन में मौलाना आजाद (Maulana Azad) की तस्वीर नहीं होने को पार्टी ने बड़ी गलती माना है. कांग्रेस ने कहा है कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Maulana Azad की तस्वीर विज्ञापन से गायब, भड़क गए यूजर; कांग्रेस को मांगनी पड़ी माफी

Congress Session News: कांग्रेस महाअधिवेशन (Congress Session) के जुड़े विज्ञापन में भारत के पहले शिक्षा मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad) की फोटो नहीं होने पर विवाद हो गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर कांग्रेस (Congress) की क्लास लगा दी है, जिसके बाद बाद कांग्रेस को माफी भी मांगनी पड़ी है. दरअसल, कांग्रेस सेशन से जुड़े विज्ञापन में कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मौलाना आजाद की तस्वीर नहीं थी. इसी बात पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. हालांकि, कांग्रेस ने इस घटना को गलती बताया है और जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. आइए जानते हैं कि कांग्रेस के विज्ञापन में मौलाना आजाद की तस्वीर ना होने पर विवाद कैसे बढ़ गया?

कांग्रेस के विज्ञापन पर विवाद

बता दें कि कांग्रेस ने अपने 85वें सेशन से जुड़ा एक विज्ञापन अखबारों में दिया था. उसमें महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरोजिनी नायडू, भीमराव अंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, पीवी नरसिंह राव और राजीव गांधी की तस्वीरें थीं. लेकिन मौलाना आजाद की फोटो को इस विज्ञापन में जगह नहीं दी गई थी. इस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स और नेताओं ने आपत्ति की. फिर उन्होंने मौलाना आजाद को भूल जाने का आरोप कांग्रेस पर लगाया.

कांग्रेस ने मांगी माफी

हालांकि, इसके बाद कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने माफी मांगते हुए कहा कि कांग्रेस की तरफ से जारी एक विज्ञापन में मौलाना अबुल कलाम आजाद की फोटो नहीं थी. यह क्षमा न करने योग्य एक भूल है. इसकी जिम्मेदारी तय हो रही है और एक्शन लिया जाएगा. हम दिल से क्षमा मांगते हैं. मौलाना आजा हमारे और भारत के लिए एक प्रेरक और प्रतिष्ठित व्यक्ति बने रहेंगे.

गुलाम नबी आजाद ने किया कटाक्ष

वहीं, कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, 'कांग्रेस से मेरे निकलने के बाद पार्टी का भाजपाकरण हो गया है. इन तस्वीरों में स्वंत्रतता सेनानी मौलाना आजाद कहां हैं?'

जयराम रमेश का पलटवार

फिर इस पर पलटवार करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि मौलाना आजाद ने गुलाम नबी आजाद के जैसे कभी विश्वासघात नहीं किया. उन्होंने कांग्रेस अधिवेशन स्थल पर लगी मौलाना अबुल कलाम आजाद की एक बड़ी फोटो को शेयर करते हुए गुलाम नबी आजाद पर पलटवार किया, ‘क्या आपने रायपुर में मौलाना आजाद की तस्वीर देखी.'

वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली ने भी इस विवादित विज्ञापन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मौलाना अबुल कलाम आजाद और उनके योगदान को आखिर कैसे भूल सकती है?

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news