महिला बॉक्सर ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा; प्रेमी संग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11071076

महिला बॉक्सर ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा; प्रेमी संग गिरफ्तार

मेरठ की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी ऑटो ड्राइवर के प्यार में ऐसी पड़ी है कि उसने अपनी ही किडनैपिंग का खेल रचा. खिलाड़ी के घरवालों ने पुलिस थाने में बेटी के किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई है.

 महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी ऑटो ड्राइवर के साथ भागी

मेरठ: दिल्ली से सटे मेरठ पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस ने अपने ही अपहरण की कहानी रचने वाली बॉक्सिंग खिलाड़ी और उसके प्रेमी को धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में बॉक्सिंग खिलाड़ी ने बताया कि वह जिस ऑटो से स्टेडियम प्रैक्टिस करने के बाद अपने घर जाया करती थी उसी ऑटो ड्राइवर के साथ उसके प्रेम संबंध थे. ऐसे में किसी को यह शक ना हो कि वह अपने प्रेमी के साथ भागी है इसके लिए बॉक्सिंग खिलाड़ी ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. पुलिस ने इस पूरे मामले में आदिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.

  1. मरेठ की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी को हुआ ऑटो ड्राइवर से प्यार
  2. खुद रची अपनी किडनैपिंग की साजिश
  3. पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

मेरठ में बॉक्सिंग की महिला खिलाड़ी के अपहरण से सनसनी मच गई. परिजनों का कहना है, 'देर शाम कार सवार बदमाशों ने स्टेडियम के बाहर किशोरी का अपहरण कर लिया. बदमाशों से जूझते हुए किशोरी ने अपनी बहन को फोन भी किया, लेकिन कुछ बता नहीं पाई'. बता दें कि बेटी को ढूंढने के लिए परिवार के लोग थाने के बाहर बैठे रहे. वहीं घटना को 18 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिली थी.

 

जानें- क्या है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास का था, जहां 17 साल की किशोरी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने के लिए स्टेडियम आती थी. बुधवार की देर शाम जब स्टेडियम से निकली तो उसने अपनी बहन को फोन किया. जिसके ठीक 6 मिनट बाद उसने फिर से फोन किया और उसके रोने और बदमाश उसके जूझने की आवाज बहन को सुनाई दी. महिला खिलाड़ी की आवाज सुनकर परिजनों के होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और उन्होंने युवती के अपहरण की तहरीर दे दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. ऐसे में पुलिस ने 2 दिन के भीतर ही अपहरण की साजिश रचने वाली खिलाड़ी और उसके प्रेमी आदीफ की घटना का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस इस पूरे मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है, मेरठ सिटी के एसपी विनीत भटनागर ने यह बयान दिया.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news