महबूबा मुफ्ती का भड़काऊ बयान, राज्य में बंदूक उठाने वालों का किया समर्थन
Advertisement
trendingNow1782339

महबूबा मुफ्ती का भड़काऊ बयान, राज्य में बंदूक उठाने वालों का किया समर्थन

राज्य में खिसकती सियासी जमीन पर अपनी बौखलाहट दिखाते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 370 हटाने के बाद बीजेपी की मंशा जम्मू-कश्मीर की जमीन और नौकरी छीनने की है.

महबूबा मुफ्ती का भड़काऊ बयान, राज्य में बंदूक उठाने वालों का किया समर्थन

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भड़काऊ बयान देते हुए राज्य में बंदूक उठाने वालों का समर्थन किया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब नौकरी नहीं होगी तो यहां के लड़के बंदूक ही उठाएंगे. राज्य में खिसकती सियासी जमीन पर अपनी बौखलाहट दिखाते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 370 हटाने के बाद बीजेपी की मंशा जम्मू-कश्मीर की जमीन और नौकरी छीनने की है. उन्होंने आगे कहा, 'डोगरा संस्कृति को बचने के लिए 370 था. कहीं डोगरा संस्कृति ही लुप्त न हो जाए. चाहे मुल्क का झंडा हो या जम्मू कश्मीर का झंडो हो. वह हमें संविधान ने दिया था. इन्होंने हमसे वह झंडा छीन लिया.' 

भड़काऊ बयान देते हुए पूर्व सीएम ने कहा, 'आज इनका (बीजेपी) वक्त है, कल हमारा आएगा. इनका भी ट्रम्प वाला हाल होगा. बॉर्डर्स के रस्ते खुलने चाहिए. जम्मू-कश्मीर दोनों मुल्कों के बीच अमन का पुल बने. हमारा झंडा हमें वापस दो. हम चुनाव इकट्ठे लड़ रहे हैं. जम्मू कश्मीर के टुकड़े कर दिए गए हैं. इन ताकतों को दूर करने के लिए हमने हाथ मिलाया है.'

गुपकार गैंग और कांग्रेस का गठजोड़ फिर बेनाकब 
गुपकार गैंग और कांग्रेस का गठजोड़ फिर बेनाकब हो गया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि कांग्रेस भी गुपकार का हिस्सा है. जम्मू कश्मीर में DDC चुनाव साथ लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिली. एक दिन पहले कांग्रेस द्वारा आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब्दुल्लाह की यह टिप्पणी आई है. अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष जी ए मीर आज उनसे मिलने आए और कहा, 'हम एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.'

अब्दुल्ला ने कांग्रेस के गठबंधन से अलग होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'वे कहां अलग हो गए हैं? इसे लेकर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है और हम (डीडीसी) चुनाव एक साथ लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने अब तक गठबंधन की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news