#MeToo: अकबर मामले में प्रिया रमानी को समन, बोलीं- आपबीती सुनाने का वक्‍त आ गया
topStories1hindi493766

#MeToo: अकबर मामले में प्रिया रमानी को समन, बोलीं- आपबीती सुनाने का वक्‍त आ गया

रमानी से 25 फरवरी को अदालत के समक्ष पेश होने को कहा है. इसके बाद प्र‍िया रमानी ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर इस पर प्रतिक्र‍िया देते हुए लि‍खा, लगता है अब आपबीती बताने का वक्‍त आ गया है.

#MeToo: अकबर मामले में प्रिया रमानी को समन, बोलीं- आपबीती सुनाने का वक्‍त आ गया

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर द्वारा दाखिल मानहानि के एक मामले में पत्रकार प्रिया रमानी को समन जारी किया. अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी समर विशाल ने रमानी से 25 फरवरी को अदालत के समक्ष पेश होने को कहा है. इसके बाद प्र‍िया रमानी ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर इस पर प्रतिक्र‍िया देते हुए लि‍खा, लगता है अब आपबीती बताने का वक्‍त आ गया है.


लाइव टीवी

Trending news