जिस जगह 20 मिनट फंसा था PM Modi का काफिला, वहां पहुंची MHA की टीम; घटना का किया रिक्रिएशन
Advertisement
trendingNow11064686

जिस जगह 20 मिनट फंसा था PM Modi का काफिला, वहां पहुंची MHA की टीम; घटना का किया रिक्रिएशन

PM Modi Security Breach Case: गृह मंत्रालय की टीम पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के केस के एक-एक पहलू की जांच कर रही है. गृह मंत्रालय की टीम फिरोजपुर पहुंची है.

जिस जगह 20 मिनट फंसा था PM Modi का काफिला, वहां पहुंची MHA की टीम; घटना का किया रिक्रिएशन

फिरोजपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक (Security Breach) के मामले की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की टीम पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर पहुंची है. गृह मंत्रालय की टीम ने फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi Security Breach) की घटना का रिक्रिएशन किया.

  1. फ्लाईओवर पर फंस गया था पीएम का काफिला
  2. मौके पर पहुंची गृह मंत्रालय की टीम
  3. बीजेपी ने लगाया साजिश का आरोप

मामले की छानबीन में जुटी गृह मंत्रालय की टीम

बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच गृह मंत्रालय की टीम कर रही है. केस के एक-एक पहलू की छानबीन की जा रही है. गृह मंत्रालय की टीम ने घटनास्थल की कई तस्वीरें भी ली हैं.

ये भी पढ़ें- पत्थर में बदल रहा इस आदमी का शरीर, अजीबोगरीब बीमारी से हुई ऐसी हालत

पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

गौरतलब है कि पंजाब सरकार पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज चुकी है. पंजाब के चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि ये रिपोर्ट पंजाब के टॉप पुलिस अधिकारियों से बात करके तैयार की गई है.

पीएम की सुरक्षा में चूक क्या थी सुनियोजित साजिश?

अपनी रिपोर्ट में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि पूरे पंजाब में हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई गई थी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. हालांकि बीजेपी इस घटना को सुनियोजित साजिश बता रही है.

ये भी पढ़ें- बालों पर थूकना जावेद हबीब को पड़ा भारी, महिला आयोग ने लिया कड़ा एक्शन

सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केंद्र सरकार एसपीजी की धारा 14 के तहत कार्रवाई कर सकती है. सरकार इस पर राय ले रही है. जान लें कि एसपीजी एक्ट की धारा 14 प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए राज्यों की जिम्मेदारी से जुड़ी हुई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news