अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर (Mark T Esper) टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक में अपने समकक्ष भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर (Mark T Esper) भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक (India USA 2+2 dialogue) में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच गए हैं. ट्रंप प्रशासन के दो शीर्ष अधिकारी बैठक में अपने समकक्ष भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत करेंगे.
चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
यह बैठक भारत और अमेरिका दोनों देशों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. वार्ता में चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर अहम चर्चा होने की संभावना है. बैठक से चीन परेशान होने लगा है और चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि माइक पॉम्पियो अपनी यात्राओं के जरिए 'चीन-विरोधी संयुक्त मोर्चा' बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
दोनों देशों के बीच होंगे कई समझौते
इस मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच बेसिक एक्सचेंज एंड कोबॉपरेशन एग्रीमेंट (Basic Exchange and Cooperation Agreement) के तहत कुछ समझौते होगें. इनमें क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग, रक्षा सूचना साझा करने, सैन्य बातचीत और रक्षा व्यापार के समझौते शामिल हैं. इस समझौते से भारत को अमेरिका की ओर से सटीक जियोस्पेशियल डेटा मिलेगा, जिसका इस्तेमाल मिलिट्री ऑपरेशंस में काफी कारगर साबित होगा.
VIDEO