मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है. लेकिन इस बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर मिल्खा सिंह के हेल्थ अपडेट से संबंधी अफवाह फैलानी शुरू कर दी है, जिसपर उन्होंने विश्वास न करने की सलाह दी है.
Trending Photos
चंडीगढ़: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से जूझ रहे महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की हालत कल से काफी बेहतर है. वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं. हालांकि चंडीगढ़ PGIMR के डॉक्टर्स ने अभी भी उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है. बताया जा रहा है कि 3 डॉक्टरों की टीम लगातर उनकी हेल्थ पर नजर रख रही है.
PGIMR के आधिकारिक प्रवक्ता प्रो. अशोक कुमार ने शनिवार को अपने बयान में कहा, ‘कोविड-19 के कारण बीमार फ्लाइंग सिख (Flying Sikh) मिल्खा सिंह को 3 जून से पीजीआईएमईआर के एनएचई ब्लॉक के आईसीयू में भर्ती किया गया. उनके चिकित्सीय मानकों के आधार पर उनकी हालत कल की तुलना में आज 5 जून को बेहतर है. इसके अलावा प्रवक्ता ने शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर जारी कुछ गलत पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा, ‘इन अफवाहों को अनदेखा कीजिए. यह गलत खबर है.’
ये भी पढ़ें:- टीवी एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, नाबालिग से रेप का है आरोप
खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने भी अफवाहों को खारिज करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की. रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘कृप्या इस महान एथलीट और भारत की शान मिल्खा सिंह के बारे में गलत खबरें मत चलाइए और अफवाहें मत फैलाइए. उनकी हालत स्थिर है और उनकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.’
Please don't run false news and create rumors about the legendary athlete and pride of India Milkha Singh Ji. He is stable and let's pray for his fast recovery
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 5, 2021
इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए फोन किया था. मोदी ने मिल्खा से बात की और उम्मीद जताई कि वह जल्द ही स्वस्थ्य होकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्शीवाद देंगे और उन्हें प्ररित करेंगे.
ये भी पढ़ें:- सुशील कुमार को जेल में भी चाहिए प्रोटीन डाइट, कोर्ट में अर्जी लगाकर की ये मांग
गौरतलब है कि मिल्खा को पिछले रविवार मोहाली में एक निजी अस्पताल में संक्रमण के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन घर पर भी उनके ऑक्सीजन लगी रही. मिल्खा की 82 वर्षीय पत्नी निर्मल फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में है, जिन्हें पति के संक्रमित होने के कुछ दिन बाद कोविड-19 की पुष्टि हुई. मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल द्वारा जारी अपडेट में कहा गया कि अफवाहों और नकारात्मक पोस्ट को देखते हुए परिवार निजता का अनुरोध करता है. बयान के अनुसार, ‘निर्मल मिल्खा सिंह की हालत स्थिर है. जब भी उनके माता पिता की स्थिति में बदलाव होगा तो वे (परिवार) इसकी अपडेट देगा.’
LIVE TV