IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने किए 39 IAS और 42 IPS के ट्रांसफर, आदेश जारी
Advertisement
trendingNow11159426

IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने किए 39 IAS और 42 IPS के ट्रांसफर, आदेश जारी

गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर बड़े पैमाने पर IAS और IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कुल 39 IAS और 42 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. 

IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने किए 39 IAS और 42 IPS के ट्रांसफर, आदेश जारी

IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर बड़े पैमाने पर IAS और IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कुल 39 IAS और 42 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. 

अफसरों के ट्रांसफर

गृह मंत्रालय की सूची के मुताबिक अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और गोवा में तैनात रहे कई अफसरों की दिल्ली में वापसी हुई है. दमण-दीव, चंडीगढ़, लक्षदीप, मिजोरम और पुडुचेरी में तैनात रहे कई अफसरों को भी दिल्ली में वापस बुलाया गया है. वहीं दिल्ली में तैनात रहे कई अफसरों का इन प्रदेशों में ट्रांसफर किया गया है. 

देखें ट्रांसफर लिस्ट

इन 5 अफसरों को भेजा गया जम्मू कश्मीर

अरुणाचल प्रदेश में तैनात रहे IAS देवांश यादव, आयुषी सूडान और मिंगा शेरपा को जम्मू कश्मीर में भेजा गया है. इसी दिल्ली में तैनात IPS उमेश कुमार और संजीव कुमार यादव को भी जम्मू कश्मीर में तैनात किया गया है. 

LIVE TV

Trending news