आईटीओ के पास आउटर रिंग रोड पर भारी जलजमाव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है.यहां आधी से ज्यादा सड़क पानी में डूब गई जिसके चलते सिर्फ एक लेन में ही गाड़ियां आगे बढ़ रही हैं और रिंग रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है. कोरोना काल में दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो रेल बंद है, इसलिए राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हर साल बारिश के बाद देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) पानी पानी हो जाती है. इसी वजह से दिल्ली का मिंटो रोड (Minto Road) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया जब बीती रात तेज बारिश के बाद मिंटो रोड को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया लेकिन हालात सामान्य होने के बाद मिंटो रोड खुल गया लेकिन दिल्ली के इन इलाकों में अभी भी जल जमाव के चलते जनता परेशान है.
आईटीओ (ITO) के पास आउटर रिंग रोड (Outer ring road) पर भारी जलजमाव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है.यहां आधी से ज्यादा सड़क पानी में डूब गई जिसके चलते सिर्फ एक लेन में ही गाड़ियां आगे बढ़ रही हैं और रिंग रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग चुका है. कोरोना काल में दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो रेल बंद है, इसलिए राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है.सड़क पर पानी भरा होने की वजह से लोगों की गाड़ियां खराब हो रहीं हैं और इस वजह से भी सुबह दफ्तर जाने वालों की मुसीबत बढ़ गई
दिल्ली में बारिश की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को अब तक 6 जगहों से जल भराव की कॉल मिली थी.
1- पुल पहलादपुर फ्लाईओवर के नीचे पानी भरा
2- फिरोजशाह कोटला रोड भी पानी से प्रभावित
3- भैरोरोड रेलवे ब्रिज के नीचे पानी भरने से परेशानी
4- पंचवटी रेडलाइट आजादपुर पर भी हुई समस्या
5- राजगार्डन फ्लाईओवर के नीचे वॉटर लॉगिंग
6- मायापुरी फ्लाईओवर भी हुआ पानी-पानी
दिल्ली का सड़कों में इतना एहतियात तब बरतना पड़ रहा है जब अगस्त महीने में पिछले कई सालों की तुलना में दिल्ली में इस बार अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है.
क्यों सुर्खियों में था मिंटो रोड
तेज बारिश के बाद एहतियात के तौर पर मिंटो रोड बंद कर दिया गया. 19 जुलाई को बारिश की वजह से कनॉट प्लेस इलाके में एक बस पानी में डूब गई. मिंटो रोड ब्रिज के नीचे पानी भर गया था और डीटीसी की बस में सवार यात्रियों को फौरन बाहर निकाला गया था. वहीं मिंटो रेलवे ब्रिज के नीचे एक डेड बॉडी मिली थी
बारिश पर सियासत दिल्ली सरकार कह चुकी है कि इस बार कोरोना काल की वजह से बारिश का सीजन और मानसून आने से पहले नालों की साफ-सफाई का काम उतना प्रभावी तरीकों से नहीं हो पाया.वहीं विपक्ष ने मिंटो रोड में जमा पानी में बस डूब जाने के बाद दिल्ली की सरकार पर कई आरोप लगाए थे.
हालांकि रात से ही रुक-रुककर हुई बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
VIDEO