जयपुर में महिला की हत्या पर बवाल, डटे हजारों ग्रामीण; मौके पर 400 पुलिसकर्मी भी मौजूद
Advertisement
trendingNow11011113

जयपुर में महिला की हत्या पर बवाल, डटे हजारों ग्रामीण; मौके पर 400 पुलिसकर्मी भी मौजूद

Ruckus Over Murder Of Woman In Jaipur: पीड़ित परिवार 25 लाख रुपये के मुआवजे, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में जयपुर (Jaipur) के ग्रामीण इलाके में एक महिला की हत्या पर बड़ा बवाल हो गया है. बीते मंगलवार को खतेपुरा में दिन-दहाड़े एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से 22 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को ले जाने नहीं दिया है. पुलिस लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है.

मौके पर तैनात किया गया भारी पुलिस फोर्स

बता दें कि ब्राह्मण समाज के नेता और हजारों की तादात में ग्रामीण रातभर घटनास्थल पर डटे रहे. वो अब भी हटने के लिए तैयार नहीं हैं. सुरक्षा के मद्देनजर करीब 400 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं. आरएसी बल भी मौके पर तैनात किया गया है.

पीड़ित परिवार कर रहा है ये मांग

जयपुर ग्रामीण के एसपी शंकर दत्त शर्मा ने पूरे मामले को टेकओवर कर लिया है. ग्रामीण, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने विधायक पर उतारा गुस्सा

बीती रात जमवा रामगढ़ के विधायक गोपाल मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन देरी से पहुंचने पर उन्हें आम लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

गौरतलब है कि पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने देर रात महिला के शव को बर्फ की सिल्ली पर रखा. घटनास्थल पर भीड़ धीरे-धीरे बढ़ता जा रही है. भारी पुलिसबल मौके पर तैनात है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news