फ्रांस में नए भारतीय राजदूत होंगे मोहन कुमार, US में नए राजदूत बने अरूण कुमार
Advertisement
trendingNow1254288

फ्रांस में नए भारतीय राजदूत होंगे मोहन कुमार, US में नए राजदूत बने अरूण कुमार

साल 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी मोहन कुमार फ्रांस में भारत के अगले राजदूत होंगे। अभी बहरीन में भारतीय राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रहे मोहन कुमार फ्रांस में मौजूदा राजदूत अरूण कुमार की जगह लेंगे।

नई दिल्ली : साल 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी मोहन कुमार फ्रांस में भारत के अगले राजदूत होंगे। अभी बहरीन में भारतीय राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रहे मोहन कुमार फ्रांस में मौजूदा राजदूत अरूण कुमार की जगह लेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मोहन कुमार फ्रांस में अपना पदभार जल्द ही संभाल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के महज छह दिन बाद मोहन कुमार की नियुक्ति की घोषणा की गई है।

अरूण कुमार को एस जयशंकर की जगह अमेरिका में नया भारतीय राजदूत बनाया गया है।

साल 2010 में बहरीन में राजदूत नियुक्त होने से पहले मोहन कुमार पेरिस स्थित भारतीय दूतावास में तीन साल तक डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Trending news