Trending Photos
नई दिल्ली: देश में इस वक्त मौसम (Weather) की जबरदस्त मार पड़ रही है. उत्तर भारत में दिल्ली-एनसीआर के लोग मानसून की बाट जोह रहे हैं वहीं देश के कई हिस्सों में आसमानी आफत बरसी है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) जैसे पर्वतीय प्रदेशों में बारिश का प्रकोप देखने को मिला है.
उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. बागेश्वर में भूस्खलन से ढहे मकान में दबकर पति-पत्नी और 7 साल के बेटे की मौत हो गई. वहीं पूर्णागिरी दर्शन से लौट रहे युवक-युवती की बाइक टनकपुर के पास उफनाते नाले में बह गई. इस हादसे में युवती की मौत हो गई. अल्मोड़ा के मरचूला में रामगंगा के तेज बहाव में पिता-पुत्र बह गए. वहीं ऋषिकेश में दो पर्यटकों के गंगा में बहने की खबर मिली.
VIDEO
लेकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मानो बाढ़ आई हुई है. धर्मशाला में बारिश के बाद का मंजर डरा रहा है. कई जगह मकान ढ़हने की खबर आई तो कई गाड़ियां भी बाढ़ के सैलाब में बह गईं. कांगड़ा के मटौर इलाके में भी बाढ़ और भारी बारिश का कहर बरपा है.
#WATCH Around 10 shops damaged as Manjhi River rages following heavy rainfall in Himachal Pradesh's Dharamshala pic.twitter.com/m98H2O6Ank
— ANI (@ANI) July 12, 2021
ये भी पढ़ें- आसमानी आफत का कहर: बिजली गिरने से UP में 37 लोगों की मौत, राजस्थान में 18 ने गंवाई जान
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से भारी तबाही हुई. कई घरों को नुकसान पहुंचा है और चारों तरफ मलबा देखने को मिला. वहीं बादल फट जाने की वजह से नदियां उफान पर हैं. इसी तरह बारिश का कहर भी जारी है. कई गांवों के लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में जाना पड़ा.
पहाड़ी राज्यों के अलावा यूपी, बिहार और राजस्थान में आकाशीय बिजली का कहर बरपा है. यूपी में बिजली गिरने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई. वहीं राजस्थान में 20 और मध्य प्रदेश में 7 लोगों की मौत होने की खबर आई.
(एएनआई इनपुट के साथ)
LIVE TV