ZEE NEWS ने रचा इतिहास, CAA के समर्थन में 1 करोड़ से ज्‍यादा मिस्ड कॉल
topStories1hindi616021

ZEE NEWS ने रचा इतिहास, CAA के समर्थन में 1 करोड़ से ज्‍यादा मिस्ड कॉल

ZEE NEWS ने इतिहास रच दिया है. नागरिकता कानून के समर्थन में जो MISSED CALL अभियान शुरू किया था, उन मिस्ड कॉल की संख्या अब 1 करोड़ के पार हो गई है.

ZEE NEWS ने रचा इतिहास, CAA के समर्थन में 1 करोड़ से ज्‍यादा मिस्ड कॉल

नई दिल्ली: ZEE NEWS ने इतिहास रच दिया है. नागरिकता कानून के समर्थन में जो MISSED CALL अभियान शुरू किया था, उन मिस्ड कॉल की संख्या अब 1 करोड़ के पार हो गई है. आप अंदाजा लगाइये 1 करोड़ से ज्यादा मिस्ड कॉल, और बड़ी बात ये है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से तो कॉल आई ही हैं। इसके अलावा विदेशों से भी जी न्यूज को कॉल आई हैं तो बहुत साफ है देश नागरिकता कानून के समर्थन में है और उसके zEE NEWS के मंच के जरिए अपनी बात पहुंचाई. और ये आवाज़ कह रही है कि न्यूज़ इतिहास में अबतक के इस सबसे बड़े डिजिटल आंदोलन और सबसे बड़े सर्वे ने देश ने देशहित के मुद्दे पर दिल खोल कर समर्थन दिया और अपनी बात बुलंद करके बता दिया कि समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है. 


लाइव टीवी

Trending news