Essential Medicines: 900 से ज्यादा दवाओं की बढ़ी कीमत, ग्लूकोज-ऑक्सीजन-कंडोम के बढ़े दाम, इलाज-ऑपरेशन भी महंगा
topStories1hindi1636596

Essential Medicines: 900 से ज्यादा दवाओं की बढ़ी कीमत, ग्लूकोज-ऑक्सीजन-कंडोम के बढ़े दाम, इलाज-ऑपरेशन भी महंगा

Medicines Price Increase: पैरासिटामोल से लेकर एज़िथ्रोमाइसिन तक की कमीत बढ़ गए है. अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन से लेकर स्टेंट भी महंगे हो गए हैं.

Essential Medicines: 900 से ज्यादा दवाओं की बढ़ी कीमत, ग्लूकोज-ऑक्सीजन-कंडोम के बढ़े दाम, इलाज-ऑपरेशन भी महंगा

Medicines Price Increase: होलसेल प्राइस इंडेक्स में बदलाव होने के बाद दवाओं के दाम बढ़ना तय माना जा रहा था और ऐसा ही हुआ भी. भारत में दवाओं के दाम तय करने वाली संस्था NPPA यानी National pharmaceutical pricing authority ने दवाओं के दाम बढ़ा दिए हैं. 1 अप्रैल 2023 से नए दाम प्रभावी हो गए हैं. दवाओं की कीमत में 10 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है.  


लाइव टीवी

Trending news