Trending Photos
नई दिल्ली: लगभग 7.79 अरब की जनसंख्या वाली इस दुनिया में किस नाम के लोग सबसे ज्यादा हैं? इसका जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ये जानकारी बहुत ही रोचक है. दरअसल इस लिस्ट के टॉप 4 में 3 नाम चीन के हैं.
दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोगों का नाम शियानशेंग (Xiansheng) है. चीनी भाषा के इस नाम का मतलब सर, पति और मिस्टर है. वेबसाइट forebears.io के अनुसार, हर 67 में से एक शख्स का नाम शियानशेंग है. पूरी दुनिया में शियानशेंग नाम के कुल 108,118,954 लोग हैं.
वही दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा लोगों का नाम मारिया (Maria) है. दुनियाभर में मारिया नाम की 61,147,219 महिलाएं हैं. गौरतलब है कि तीसरे नंबर पर भी चीन (China) का एक नाम शाऊजिए (Xiaojie) है. पूरी दुनिया में शाऊजिए नाम की 51,857,868 महिलाएं हैं. इसका मतलब है कि दुनिया में हर 141वीं महिला का नाम शाऊजिए है.
ये भी पढ़ें- दिमाग में घुसने वाला ये है वो कीड़ा, जिसके डर से लोग छोड़ रहे पत्ता गोभी खाना.
जान लें कि दुनिया में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा लोगों का नाम नूशी (Nushi) है, ये भी एक चीनी नाम है. वहीं 5वें नंबर पर मोहम्मद (Mohammed) और 6वें पर जोस (Jose) है. फिर 7वें पर मुहम्मद (Muhammad), 8वें नबंर पर मोहामद (Mohamed), 9वें पर मोहम्मद (Mohammad) है. इसके अलावा 10वें नंबर पर वेई (Wei) है.
भारतीय नामों में सबसे पहला नंबर श्री (Sri) का है. श्री नाम दुनियाभर में 45वें नंबर पर है. श्री नाम के 64,73,133 लोग दुनियाभर में हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा लोगों का नाम राम (Ram) है. दुनियाभर में 57,43,057 लोगों का नाम राम है. इस हिसाब से राम हर 1269वें शख्स का नाम है. ऑल वर्ल्ड रैंकिंग में ये 58वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- जब कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचा तेंदुआ, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
इसके बाद सबसे ज्यादा कॉमन नाम अनीता है, जो दुनियाभर में 63वें नंबर पर है. पूरी दुनिया में 1,330 महिलाओं में से एक महिला का नाम अनीता है. अनीता नाम के लोगों की संख्या 54,79,091 है. इसके बाद सबसे ज्यादा कॉमन नाम रीता है. इस लिस्ट रीता का नाम 75वें नबंर पर है.
गौरतलब है कि दुनियाभर में टॉप 100 नामों में सुनीता नाम भी शामिल है. 85वें नंबर पर सुनीता नाम की कुल 41,10,579 पूरी दुनिया में हैं. ऑल वर्ल्ड रैंकिंग में यह 85वें नंबर पर है.
VIDEO