Moto GP में दिखा CM योगी का नया अंदाज, बाइकर के अवतार में यूं नजर आए
Advertisement
trendingNow11886229

Moto GP में दिखा CM योगी का नया अंदाज, बाइकर के अवतार में यूं नजर आए

Moto GP Latest News: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ग्रेटर नोएडा में आयोजित Moto GP बाइक रेस का फाइनल देखने पहुंचे थे. वहां सीएम योगी आदित्यनाथ का अलग अंदाज देखने को मिला.

Moto GP में दिखा CM योगी का नया अंदाज, बाइकर के अवतार में यूं नजर आए

Moto GP 2023: ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) में आयोजित Moto GP बाइक रेस का समापन हो गया है. रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रेस का फाइनल देखने पहुंचे और विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बीते शुक्रवार से 'मोटो जीपी भारत' का आयोजन शुरू हुआ था. वहीं, रविवार को हुए फाइनल रेस में इटली के राइडर मार्को बेजेची ने बाजी मारी और Moto GP 21 लैप्स रेस के विजेता बने. हालांकि, Moto GP भारत में सीएम योगी का अनोखा अंदाज दिखा. वहां से आई फोटोज में सीएम योगी बाइकर की तरह नजर आए. वे रेसिंग बाइक्स के साथ तस्वीरें लेते दिखे.

Moto GP भारत में पहुंचे सीएम योगी

फाइनल देखने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने विनर को 'Moto GP भारत' की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के बाद सीएम खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे और उनकी बाइक्स के साथ फोटो भी खिंचवाई.

Moto GP भारत में कौन जीता?

बता दें कि मूनी वीआर46 रेसिंग टीम के मार्को बेजेच्ची शानदार प्रदर्शन करते हुए Moto GP भारत जीतने में कामयाब रहे. बेजेच्ची ने जॉर्ज मार्टिन और इस चैम्पियनशिप में टॉप पर चल रहे फ्रांसेस्को बगनाइया को हरा दिया. वहीं, मार्टिन दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, यामहा के फैबियो क्वार्टारारो तीसरे नंबर पर रहे.

यूपी में हैं अपार संभावनाएं

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खेल को लेकर अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि यूपी सरकार और केंद्र दोनों इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में संभावनाओं पर बोला कि यूपी में Moto GP का आयोजन उत्साहवर्द्धक है. यूपी भारत की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में एक है. उत्तर प्रदेश भारत का सबसे युवा राज्य भी है. यहां सबसे ज्यादा मात्रा में कामकाजी लोग हैं.

यूपी में बढ़ेगा निवेश

सीएम योगी ने कहा कि इस बात पर प्रसन्नता है कि Moto GP 2023 के लिए लगभग एक लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई. मोटोजीपी का आयोजन वैश्विक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए आकर्षण का एक केंद्र है. Moto GP के इस आयोजन से यूपी और भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news