Mukhtar Ansari Case: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के गुनाहों पर फैसला आज होगा. एमपी-एमएलए अदालत गैंगस्टर मामले में आज निर्णय देगी. मुख्तार अभी बांदा जेल में बंद है.
Trending Photos
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की किस्मत का फैसला आज (मंगलवार को) होगा. गैंगस्टर एक्ट में MP-MLA कोर्ट सजा का ऐलान कर सकता है. हत्या और हत्या की कोशिश के केस में सुनवाई पूरी हो चुकी है. गैंगस्टर एक्ट के तहत हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगा. बता दें कि कपिलदेव सिंह की साल 2009 में करंडा थाना इलाके के सबुआ में हत्या हुई थी. 2009 में ही मीर हसन ने मुहम्मदाबाद थाना इलाके के मुख्तार अंसारी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था. फिर साल 2010 में दोनों मामलों को मिलाकर गैंगचार्ट बनाया गया था. धारा 302, 307 और 120B के तहत मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था. हालांकि, दोनों केस में मूल मामले में मुख्तार अंसारी बरी हो चुका है.
मुख्तार के गुनाहों का फैसला
बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी फिलहाल यूपी की बांदा जेल में कैद है. इससे पहले गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कृष्णानंद राय मर्डर केस से जुड़े गैंगस्टर एक्ट के केस में सजा सुनाई थी. मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज कई ऐसे मामले हैं जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. ऐसे में मुख्तार अंसारी के जेल से बाहर आने की संभावना ना के बराबर ही है.
मुख्तार अंसारी की याचिका पर सुनवाई कब?
जान लें कि कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय मर्डर केस में सुनवाई कोर्ट अगले महीने 13 सितंबर को करेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवधेश राय के मर्डर के मामले में उम्रकैद के खिलाफ मुख्तार अंसारी की याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर किया है. इस मामले से संबंधित रिकॉर्ड लोअर कोर्ट से तलब किए जाएंगे.
क्या है कृष्णानंद राय हत्याकांड?
गौरतलब है कि 2005 में हुई बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से पूर्वांचल दहल गया था. कृष्णानंद राय जब किसी कार्यक्रम के उद्घाटन बाद लौट रहे थे तब उनकी गाड़ी को रोकर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थीं. इस वारदात में कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों को जान से मार दिया गया था. इस केस में भी मुख्तार अंसारी का नाम आया था.