Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को एक भयानक हादसा हो गया, जिसमें एक 28 साल के शख्स की मौत हो गई और एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. यहां बांद्रा इलाके में चार मंजिल की बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह (Bandra Building Collapsed) गया, जिसके मलबे में लोग दब गए. मौके पर अभी रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है.
#UPDATE | A total of 17 persons were rescued after a wall of a house collapsed on another house in Kherwadi Road area, Bandra East at 1.45 am. At least five persons have sustained injuries in the incident: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)#Maharashtra
— ANI (@ANI) June 7, 2021
मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने बताया कि हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस डिपार्टमेंट की टीम मौके पर तुरंत पहुंची. उन्होंने लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. राहत-बचाव कार्य अभी चल रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि लोग ह्यूमन चेन बनाकर मलबा हटाने में फायर ब्रिगेड की मदद कर रहे हैं. इस बात की जांच की जा रही है कि मलबे के नीचे कहीं कोई दबा न रह गया हो.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-महाराष्ट्र समेत आज से अनलॉक हुए ये राज्य, जानें किसे मिली छूट और क्या रहेगा बंद
बीएमसी (BMC) के अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) कर्मियों ने 11 लोगों को बचाया जबकि इलाके में रह रहे लोगों ने रात करीब डेढ़ बजे दीवार ढहने की घटना के तुरंत बाद छह लोगों की जान बचाई. उन्होंने आगे कहा कि बचाए गए लोगों और घायलों को बांद्रा (Bandra) में भाभा अस्पताल और सांताक्रूज में वी. एन. देसाई अस्पताल ले जाया गया.
LIVE TV