मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारी के मुताबिक उन्होंने शुरुआती सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की है. 2016 से 2019 के बीच TRP के डेटा में सबसे ज्यादा बदलाव तेलगू और अंग्रेजी भाषा के चैनलों की पहुंच को लेकर किया गया.
Trending Photos
मुंबई: मुंबई पुलिस ने टीआरपी घोटाले (TRP SCAM) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की जांच के मुताबिक टीआरपी में धोखाधड़ी का खेल साल 2016 से जारी था. 2016 से 2019 के बीच घरों से आने वाले डेटा में सबसे ज्यादा छेड़छाड़ की गई. मुंबई पुलिस ने इस बावत चार्जशीट दायर की है.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारी के मुताबिक उन्होंने शुरुआती सबूतों के आधार पर चार्जशीट दायर की है. 2016 से 2019 के बीच TRP के डेटा में सबसे ज्यादा बदलाव तेलगू और अंग्रेजी भाषा के चैनलों की पहुंच को लेकर किया गया.
ये भी पढ़े- 10वीं पास शख्स ने करोड़ों रुपये की Black Money को ऐसे बदला व्हाइट मनी में
पुलिस ने कहा है कि पुख्ता सबूत आने के बाद मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. क्योंकि किसी खास चैनल की टीआरपी ज्यादा दिखाने के लिए डेटा से लगातार छेड़छाड़ हो रही थी. पुलिस ने ये भी बताया कि उन्होंने इसी साल 6 अक्टूबर को TRP में छेड़छाड़ का केस दर्ज किया था. इस दौरान उन्हें जांच में पता चला कि रिपब्लिक टीवी (Republic TV) को टीआरपी में नंबर वन बनाया गया था.
LIVE TV