Mumbai Police ने 'Mona Lisa' को कार में बैठाकर पहनाई सीट बेल्ट, Viral हुई फोटो
Advertisement
trendingNow1827152

Mumbai Police ने 'Mona Lisa' को कार में बैठाकर पहनाई सीट बेल्ट, Viral हुई फोटो

Mona Lisa: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक मजेदार पोस्ट की गई, जिसे देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. मुंबई पुलिस की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

मुंबई पुलिस ने शेयर की 'Mona Lisa' की फोटो | साभार: @mumbaipolice

मुंबई: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई चीजें अक्सर अपनी क्रिएटिविटी के चलते मिनटों में वायरल हो जाती हैं. ऐसे में कई मजेदार पोस्ट भी हमें देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से जो पोस्ट किया, वो देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं.

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का नया तरीका

बता दें कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक अनोखे तरीके से लोगों को सड़क से जुड़े सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया. मुंबई पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल से एक मजेदार पोस्ट की गई, जिसे देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. मुंबई पुलिस की ये पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है.

मुंबई पुलिस ने शेयर की मोना लीसा की फोटो

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से मंगलवार को मोना लीसा (Mona Lisa) की फोटो शेयर की, जिसमें वो कार की आगे की सीट पर बैठी हैं और सीट बेल्ट लगाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- PICS: सीने से बाहर धड़कता है इस लड़की का दिल, हो गई ये अजीबोगरीब बीमारी

मोना लीसा (Mona Lisa) की इस तस्वीर के कैप्शन में मुंबई पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा लिखा गया, 'सुरक्षा कोड ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है, बस ड्राइविंग करते समय अपनी सीट बेल्ट लगाएं!'

जान लें कि लोग मुंबई पुलिस की इस क्रिएटिविटी को खूब पसंद कर रहे हैं. पिछले 23 घंटे में 14 हजार से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. वहीं कई लोग इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इतना भयानक एक्सीडेंट! उड़ गए ट्रक के चिथड़े, फिर भी ऐसे बच गई ड्राइवर की जान

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा शेयर की गई मोना लीसा (Mona Lisa) की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, 'अद्भुत क्रिएटिविटी.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सही बात है, सीट बेल्ट वास्तव में जान बचाती है.'

VIDEO

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news