नहीं रही Mumbai की 'निर्भया', हॉस्पिटल में 33 घंटे तक मौत से लड़ती रही जंग
Advertisement
trendingNow1983882

नहीं रही Mumbai की 'निर्भया', हॉस्पिटल में 33 घंटे तक मौत से लड़ती रही जंग

Rape Victim Dies In Mumbai: पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें रेप का आरोपी दिखाई दे रहा है. पुलिस इस वक्त आरोपी से पूछताछ कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई में रेप पीड़िता का निधन (Mumbai Rape Victim Dies) हो गया है. मुंबई के साकीनाका इलाके में महिला के साथ रेप हुआ था. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को शक है कि आरोपी ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में रॉड घुसा (Inserted Rod In Private Part) दी थी.

  1. राजवाड़ी अस्पताल में एडमिट थी पीड़िता
  2. पीड़िता का ऑपरेशन भी किया गया था
  3. रेप पीड़िता का काफी खून बह गया था

मुंबई की रेप पीड़िता की मौत

बता दें कि हॉस्पिटल में एडमिट होने के लगभग 33 घंटे के बाद पीड़िता की मौत हो गई. मुंबई के राजवाड़ी अस्पताल में पीड़िता का इलाज किया जा रहा था.

वेंटिलेटर पर थी रेप पीड़िता

पीड़िता के निधन से पहले मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने बताया था कि अभी महिला की हालत क्रिटिकल है, खून कम है और प्राइवेट पार्ट निकल गया है. अभी महिला वेंटिलेटर पर है. ये एक दुखद घटना है. दो मिनट या दो घंटा कह नहीं सकते, डॉक्टर जी जान से काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जिसके साथ बनाए संबंध, अब उसी की क्लास में पढ़ना पड़ रहा; युवती ने सुनाई आपबीती

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहन चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 376, 323 और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

जान लें कि मुंबई में रेप के आरोपी का CCTV फुटेज भी सामने आया है. आरोपी मुंबई के साकीनाका इलाके में दिखा था. ये वीडियो गुरुवार की रात का बताया जा रहा है. साकीनाका इलाके के सुरक्षाकर्मी ने ये जानकारी दी. पीड़िता रात करीब 8 बजे बहन के घर जाने के लिए निकली थी.

ये भी पढ़ें- तालिबान ऐसे बढ़ा सकता है भारत की मुश्किल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताई चिंता

गौरतलब है कि पीड़ित महिला को जब हॉस्पिटल लाया गया था, उस वक्त उसकी हालत बहुत खराब थी. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पीड़िता का ऑपरेशन भी किया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news